MP का सीएम बनते ही कमलनाथ ने पूरा किया राहुल का वादा, माफ हुआ किसानों का दो लाख रुपये तक का कर्ज

किसानों का कर्ज
कर्जमाफी की फाइल पर हस्ताक्षर करते कमलनाथ।

आरयू वेब टीम। 

कांग्रेस ने सोमवार को अपना सबसे बड़ा वादा पूरा कर दिया है। मध्य प्रदेश में 15 साल बाद सत्‍ता में लौटी कांग्रेस के दिग्गज नेता कमलनाथ ने राज्य के 18वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेते ही आज किसानों के दो लाख रुपए तक के कर्ज को माफ करने की मंजूरी दे दी है। कांग्रेस के इस कदम से किसानों में उत्‍साह का माहौल है। वहीं कर्जमाफी का आदेश सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि अब राजस्‍थान और छत्‍तीसगढ़ की बारी है।

राज्य कृषि विभाग के प्रिंसिपल सेक्रेटरी राजेश राजौरा ने मीडिया से कहा कि मध्य प्रदेश सरकार ने राष्ट्रीय और कोऑपरेटिव बैंक से किसानों के दो लाख तक के कर्ज को माफ करने का निर्णय लिया है।

यह भी पढ़ें- सस्‍पेंस खत्‍म, मध्‍य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री होंगे कमलनाथ, विधायक दल ने चुना नेता

बताते चलें कि कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने अपनी चुनावी जनसभा में कहा था कि कांग्रेस की सरकार बनने के दस दिनों के भीतर किसानों का कर्ज माफ कर दिया जाएगा। अगर ऐसा नहीं हो सका तो 11 वें दिन सीएम बदल जाएगा।

यह भी पढ़ें- इस्‍तीफा देकर बोले शिवराज, कांग्रेस दस दिनों में माफ करें MP के किसानों का कर्जा, अब हम करेंगे चौकीदारी

वहीं इससे पहले आज राजस्थान की तरह मध्य प्रदेश में भी शपथ ग्रहण समारोह में एक बार फिर विपक्षी एकता दिखाने की कोशिश हुई और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी समेत कई पार्टियों के दिग्गज नेता यहां पहुंचे। कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शामिल हुए और उन्होंने कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया का हाथ उठाकर अभिवादन किया।

यह भी पढ़ें- MP में बोले राहुल, मैं नहीं करता झूठे वादे, सरकार बनने पर दस दिन में माफ होगा किसानों का कर्ज

इसके अलावा राजस्थान में शपथ लेने के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उप-मुख्यमंत्री सचिन पायलट भी कमलनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे। इसके अलावा विपक्षी दल के नेताओं में नेशनल कॉन्फ्रेंस अध्यक्ष फारुख अब्दुल्ला, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू, एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- मध्‍य प्रदेश में भाजपा ने पहली बार जारी किया दो घोषणा पत्र, जानें कुछ खास बातें