आरयू वेब टीम।
दक्षिण भारतीय फिल्मों के जाने-माने अभिनेता कमल हासन एक बयान देकर खासा सुर्खिया बटोर रहे हैं। कमल हासन ने किसी और पर नहीं बल्कि दक्षिणपंथी विचारधारा को मानने वाले संगठनों को हिंदू आतंकवादी कहा है। हासन ने अपने एक बयान में कहा कि पहले हिन्दू दक्षिणपंथी संगठन हिंसक घटनाओं से परहेज करते थे, लेकिन अब परिस्थितियां बिल्कुल इसके उलटी हो गई है।
उन्होंने ने आगे कहा कि दक्षिणपंथियों को अगर ‘हिंदू आतंकवादी’ की संज्ञा दी जाए तो यह किसी तरह से गलत नहीं होगा। ऐसी आतंकी गतिविधियों से संगठनों को कोई फायदा नहीं होने वाला है।
यह भी पढ़ें- ताज के खिलाफ जहरीले बयान देने वाले नेताओं के दिमाग की कौन करेगा सफाई: ओवैसी
हासन ने एक तमिल साप्ताहिक पत्रिका आनंदा विकटन में लिखे लेख में ये बाते कही हैं। उन्होंने लिखा है कि पहले हिंदू दक्षिणपंथी संगठन हिंसा में शामिल नहीं होते थे, वे लोग विरोधी पार्टियों से बातचीत से रास्ता निकाला करते थे, लेकिन अब सब बदल गया है और बल का इस्तेमाल किया जा रहा है। उन्होंने ये भी लिखा है कि लोगों की सत्यमेव जयते में आस्था खत्म हो चुकी है। और इसके स्थान पर अब वे जिसकी लाठी, उसकी भैंस’ में विश्वास करने लगे हैं।
हांलाकि कमल हसन ने अब तक राजनीति में आने के कोई संकेत नहीं दिए हैं। वहीं हासन के चाहने वालों को सात नवंबर का इंतजार है। क्योकि तमिल पत्रिका ‘आनंद विकटन’ की अपनी साप्ताहिक श्रृंखला के एक अंक में उन्होंने लिखा है कि ‘तैयार रहें… सब कुछ सात नवंबर को बताउंगा’ उस दिन उनका जन्मदिन होता है और वह राजनीति में आने पर बड़ा फैसला ले सकते हैं।
यह भी पढ़ें- भारत की जीत, BRICS के घोषणा पत्र में शामिल हुई आतंकवाद की समस्या