ताज के खिलाफ जहरीले बयान देने वाले नेताओं के दिमाग की कौन करेगा सफाई: ओवैसी

असदुद्दीन ओवैसी

आरयू वेब टीम। 

ताजमहल को लेकर शुरू हुई बयानबाजी फिलहाल थमती दिखाई नहीं दे रही है। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के ताज दीदार के बाद गेट पर झाड़ू लगाने की बात पर भी लगातार उनके विरोधी हमले कर रहे है।

यह भी पढ़ें- ताजमहल विवाद पर AIMIM ने कहा कभी आगरा न आएं योगी

अब एआईएमआईएम अध्‍यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने योगी के सफाई अभियान पर निशाना साधा है। ओवैसी ने हैदराबाद में पत्रकारों से इस बारे में बात करते हुए कहा कि मुख्‍यमंत्री ताजमहल देखने जा रहे है, वहां सफाई कर रहे है। लेकिन ताजमहल के भारत की पहचान को लेकर उलटे-सीधे बयान देने वाले भाजपा नेताओं के दिमाग की सफाई कौन करेगा।

यह भी पढ़ें- विदेशी पीटे जा रहे कहां है एंटी रोमियो, योगी सरकार ने विकास कार्य भी रोका: अखिलेश

इतना ही नहीं हैदराबाद के सांसद ने सवाल उठाने के साथ यह भी कहा कि ताजमहल में झाड़ू लगाना या सफाई करना जरूरी नहीं है। वह हो ही रहा है। सच में जो सबसे जरूरी है वह यह है कि भाजपा नेताओं के दिमाग की सफाई होनी चाहिए ताकि वे समझ सकें कि ताजमहल भारत की विरासत का अहम हिस्सा है। ओवैसी ने आरोप लगाया कि भाजपा और आरएसएस नेता ताजमहल के बारे में जहरीले बयान दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें- ताजमहल के दीदार के बाद योगी ने लगाई गेट पर झाड़ू