Covid के चलते सभी स्मारक,स्थल व संग्रहालय 15 जून तक किए गए बंद

भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग

आरयू वेब टीम। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग (एएसआइ) ने देश के सभी स्मारक, स्थलों और संग्रहालयों को कोरोना महामारी के चलते अगले 15 जून तक या फिर अगला आदेश आने तक बंद रखने का निर्णय लिया है। कोविड महामारी के चलते ये सांस्कृतिक स्थल 16 अप्रैल से बंद चल रहे हैं। देश के सभी पर्यटन स्थल पिछले लगभग दो महीनों से बंद चल रहे हैं, जिसकी वजह से पर्यटन का उद्योग लगभग बंद पड़ा है।

रविवार को एएसआइ के निदेशक (स्मारक) डा. एनके पाठक ने कोरोना वायरस के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए स्मारकों को बंद रखने के इस आदेश को अगले 15 जून या अग्रिम आदेशों के आने तक के लिए बंद रखे जाने का आदेश जारी किया है। उत्तर प्रदेश के ऐतिहासिक नगर आगरा में एएसआइ द्वारा संरक्षित ताजमहल, आगरा किला, फतेहपुर सीकरी सहित सभी स्मारक 16 अप्रैल से ही बंद हैं। पिछले लगभग दो महीनों से आगरा के पर्यटन विभाग का उद्योग पूरी तरह से बंद पड़ा है और इससे जुड़े लोगों की आजीविका इस समय खतरे में दिखाई दे रही है।

यह भी पढ़ें- 15 मई तक Covid के चलते देशभर में बंद किए गए ASI के तहत आने वाले सभी ऐतिहासिक स्थल

बता दें कि इसके पहले साल 2020 में कोरोना संक्रमण की पहली लहर में देश की इन ऐतिहासिक स्मारकों को बंद रखने का रिकार्ड कायम किया था। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग ने पिछले साल 17 मार्च से ही देश के सभी स्मारकों को बंद करने का आदेश जारी कर दिया था। ताजमहल और आगरा किला 188 दिन तक बंद रहने के बाद 21 सितंबर को खुले थे तो वहीं सिकंदरा, मेहताब बाग, फतेहपुर सीकरी और एत्माद्दौला सहित आगरा के अन्य सभी स्मारक 168 दिनों तक बंद रहे थे और एक सितंबर को खुले थे।

यह भी पढ़ें- ज्ञानवापी के पुरातात्विक सर्वेक्षण के खिलाफ, HC पहुंचा सुन्नी वक्फ बोर्ड