आरयू वेब टीम।
दुनिया भर में अपनी खूबसूरती और कला के लिए पहचाने जाने वाले ताजमहल को लेकर शुरू हुआ विवाद फिलहाल थमता नजर नहीं आ रहा है। अब आगरा में ताजमहल वाले पोस्टर लगाकर असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने ताजमहल का नाम पर्यटन बुकलेट से हटाने को लेकर योगी सरकार को निशाने पर लिया है।
साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को कभी आगरा नहीं आने की नसीहत दी गई है। वहीं जल्द ही एआईएमआईएम ने बड़ा प्रदर्शन करने की बात भी कही है। भाजपा के लोगों ने पोस्टर पर आपत्ति जताई है।
ये लिखा गया पोस्टर पर
एआईएमआईएम के आगरा जिलाध्यक्ष मोहम्मद इदरीस अली की ओर से एमजी रोड पर लगाए गए पोस्टर पर लिखा था कि योगी सरकार ने भारत का अपमान किया है। विश्व में भारत की एक पहचान ताजमहल भी है। जो सरकार ताजमहल के साथ नहीं वो भारत के साथ नहीं। पर्यटन बुकलेट से ताजमहल का नाम हटाकर योगी सरकार ने संपूर्ण विश्व में भारत का अपमान किया।
यह भी पढ़ें- कश्मीर से जुड़े विवादित पोस्टर ने फिर गरमाया JNU का माहौल
पोस्टर में नीचे लिखा गया था कि जो किसी भी सूरतेहाल में बर्दाश्त नहीं। इसे लेकर जल्द ही एक विशाल जन-आंदोलन होगा। जबकि पोस्टर पर सबसे ऊपर एआईएमआईएम का नाम इंग्लिश और ऊर्दू में लिखा होने के साथ ही उसके ठीक नीचे मोटे अक्षरों में लिखा गया था कि योगी सरकार ने किया भारत का अपमान अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कभी आगरा न आएं। वहीं पोस्टर पर ताजमहल योगी आदित्यनाथ और एआईएमआईएम के जिलाध्यक्ष की फोटो छपी थी।
यह भी पढ़ें- जाने, हिटलर और काली के रूप में क्यों नजर आईं किरण बेदी
हटाया गया पोस्टर, भाजपा ने जताई थी आपत्ति
विवादास्पद पोस्टर सामने आने के साथ ही भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता कुंवर शैलराज सिंह एडवोकेट ने इस पर नाराजगी जताई। वहीं भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष सोनू चौधरी ने होर्डिंग लगाने वाले के खिलाफ जिलाधिकारी गौरव दयाल, एडीएम सिटी केपी सिंह, कलक्ट्रेट के नाजिर और थानाध्यक्ष नाई की मंडी से शिकायत की। जिसके बाद एडीएम सिटी के की मौजूदगी में पोस्टर हटा दिया गया।
बताते चलें इससे पहले ताजमहल विवाद पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव समेत तमाम लोग योगी सरकार पर निशाना साध चुके हैं।
यह भी पढ़ें- अखिलेश के साथ वाले पोस्टर की मायावती ने बताई पूरी सच्चाई, आप भी जान लें