पूर्वी लद्दाख में भारत से विवाद सुलझाने के चीन के दावे पर ओवैसी ने मोदी सरकार पर उठाए सवाल, कहा करे पुष्टि

चीन का दावा
(फाइल फोटो)

आरयू वेब टीम। चीन ने पूर्वी लद्दाख में भारत के साथ चल रहे विवाद के बीच नया दावा किया है। जिसमें चीन का दावा है कि उसके सैनिकों (पीएलए) ने एलएसी के हॉट स्प्रिंग एरिया को खाली कर दिया है। चीन दावा कर रहा है कि लद्दाख में हॉट स्प्रिंग्स में भारत के साथ सब कुछ पहले ही सुलझा लिया गया है। इस मुद्दे पर सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने मोदी सरकार पर सवाल खड़ा किया है। ओवैसी ने कहा कि चीन दावा कर रहा है कि लद्दाख में हॉट स्प्रिंग्स में भारत के साथ सब कुछ पहले ही सुलझा लिया गया है। क्या सरकार पुष्टि करेगी कि क्या ये सच है? यदि हां, तो अंतिम दो दौर की सीमा वार्ता किस बारे में थी?

ओवैसी ने आज अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से ट्वीट कर कहा कि मैं व्यक्तिगत रूप से लद्दाख सीमा पर स्थिति के बारे में बार-बार सवाल उठा रहा हूं जहां हमारे सैनिकों को उन क्षेत्रों तक पहुंच से वंचित किया जा रहा है जहां उन्होंने पहले गश्त की थी। लेकिन सरकार ने अब तक सच बोलने से इनकार कर दिया है। यहां तक ​​कि संसद में भी चुप्पी साध रखी है। ओवैसी ने कहा कि हमारी क्षेत्रीय अखंडता सहित राष्ट्रीय सुरक्षा के संवेदनशील मुद्दों पर सरकार का रवैया और दृष्टिकोण अस्वीकार्य है। उन्होंने कहा कि लद्दाख सीमा संकट और चीन से निपटने की हमारी रणनीति पर संसद में उचित बहस होनी चाहिए।

यह भी पढ़ें- असदुद्दीन ओवैसी के काफिले पर हमला, कार पर चलीं गोलियां

ओवैसी ने सवाल उठाया कि देश और इस देश का प्रतिनिधित्व करने वाले सांसदों को सरकार विश्वास में क्यों नहीं ले रही है? यह हमारे हितों की हानि के लिए है जो एक ऐसे देश द्वारा सुरक्षित हैं जो अपने रुख में एकजुट है। ओवैसी ने चीन के इस मसले को उठाने के साथ ही केंद्र सरकार को कठघरे में खड़ा करते हुए कहा है कि सरकार बाहरी विरोधियों से निपटने की बजाय इस सरकार ने देश को विभिन्न पंक्तियों में विभाजित करने के लिए हर संभव प्रयास किया है। इस कारण बाहरी विरोधियों से निपटने में हमारी ताकत कमजोर हुई है।

यह भी पढ़ें- सेना दिवस पर जनरल एम एम नरवणे की चीन को चेतावनी, न लें हमारे धैर्य की परीक्षा