बीजेपी का पलटवार अब आठ नवंबर को कालाधन विरोध दिवस के रूप में मनाएगी

संयुक्ता भाटिया

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। आठ नवंबर को नोटबंदी के एक साल पूरे होने पर कांग्रेस समेत अन्‍य पार्टियों के काला दिवस मनाने की घोषणा पर आज भाजपा ने पलटवार किया है। बीजेपी के प्रदेश अध्‍यक्ष डॉ. महेंद्र नाथ पाण्डेय ने कहा कि कालेधन पर लगी लगाम ही के विरोध के पीछे की छटपटाहट है। नोटबंदी स्वतंत्र भारत में आर्थिक सुधार के लिए उठा सशक्त कदम है। भारत को आर्थिक महाशक्ति बनाने के मार्ग में नोटबंदी और जीएसटी मील का पत्थर साबित होंगे।

यह भी पढ़ें- भाजपा के भड़के विधायक ने कहा एक लाख 25 हजार वेतन लेने के लिए नहीं बना विधायक

देश के लिए कभी नहीं भूलने वाली तारीख आठ नवंबर की बात करते हुए प्रदेश अध्‍यक्ष ने अपने बयान में कहा कि आठ नवंबर को देश के इतिहास में आर्थिक सुधार एवं कालेधन पर प्रहार के रूप में जाना जाएगा। उन्‍होंने घोषणा करते हुए कहा कि बीजेपी अब आठ नवंबर को ‘कालाधन विरोध दिवस’ के रूप में मनाएगी।

यह भी पढ़ें- भाजपा ने कहा वोट बैंक के लिए अखिलेश सरकार ने अवैध तरीके से किया था शिक्षामित्रों का समायोजन

महेंद्र पाण्‍डेय ने विरोधियों पर तंज साधते हुए कहा कि 2जी, 3जी, जीजाजी, कॉमनवेल्‍थ गेम्स, कोयला, आदर्श सोयायटी सहित भ्रष्टाचार में नित नूतन आयाम गढ़ने वाली कांग्रेस सहित पूरे विपक्ष को यूपी के जनादेश से सबक लेना चाहिए। प्रदेश के नतीजों ने नोटबंदी के समर्थन में मुहर लगा कर विपक्ष की राजनीति को हाशिए पर रख दिया है।

यह भी पढ़ें- पुलिस स्‍मृति दिवस पर योगी की घोषणा, शहीदों के परिवारवालों को मिलेगी दुगनी सहायता राशि

प्रदेश अध्‍यक्ष ने आरोप लगाते हुए यह भी आज कहा कि विपक्ष मुद्दा विहीन एवं नेतृत्व विहीन है। विपक्ष के तमाम चेहरे सत्ता से दूरी पर छटपटा रहे है। भ्रष्टाचार को शिष्टाचार बनाकर काम करने वाले राहुल गांधी समेत सभी विपक्षियों का नोटबंदी के प्रति विरोध स्वाभाविक है, क्यों कि भ्रष्टाचार के साथ नोटबंदी से भ्रष्टाचार की संभावनाएं भी खत्‍म हो चुकी है।

यह भी पढ़ें- बोले राजबब्‍बर, नोटबंदी के विरोध में आठ नवंबर को देश भर में काला दिवस मनाएगी कांग्रेस