यूपी में तूफान से 16 की मौत, ताजमहल की ऐतिहासिक मिनारें भी गिरीं

यूपी में तूफान
तूफान में गिरी ताजमहल की मिनार।

आरयू संवाददाता, 

आगरा। मौसम के बदले तेवर से बुधवार देर शाम आए आंधी-तूफान और ओलावृष्टि में ब्रज क्षेत्र में 16 लोगों की मौत हो गई, जबकि 24 से ज्यादा लोग घायल हो गए। आंधी-तूफान ने पूरे मंडल में जमकर तबाही मचाई। इस भयंकर तूफान से न सिर्फ शहर से लेकर देहात तक सैकड़ों, पेड़, होर्डिंग, टीनशेड, खंभे उखड़े, बल्कि मोहब्‍बत की इमारत ताजमहल की दो मीनार को भी तबाह कर दिया।

यह भी पढ़ें- तमिलनाडु और केरल में तबाही मचाने वाला तूफान ओखी पहुंचा लक्षद्वीप

तूफान के कारण ताजमहल के प्रवेश द्वार के दो गुलदस्ता पिलर धाराशाई हो गए। साथ ही भीम नगरी का मंच और शाहगंज में मस्जिद की मीनार भी गिरी। विशेषज्ञों के अनुसार आंधी-तूफान में करीब 35 मिलीमीटर बारिश हुई और 40 मिनट तक ओले गिरते रहे। तूफान में दो दर्जन से अधिक लोग जख्मी हुए हैं।

बारिश के कारण कई इलाके पानी में डूब गए और गेहूं की 80 प्रतिशत तक फसल नष्ट हो गई। यह तूफान आगरा मंडल में करीब शाम 7:30 बजे आया। तूफान इतना तेज था कि कुछ ही पलों में चारों ओर तबाही मच गई। जब तक लोग संभल पाते, तब तक ओलावृष्टि और भारी बारिश होने लगी। चंद मिनट में ही बवंडर पूरे ब्रज में फैल गया।

यह भी पढ़ें- बांग्‍लादेश तट पर पहुंचा मोरा, भारत में भी हाई अलर्ट

वहीं अब तक तूफान की जद में आने से 16 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 24 लोग घायल बताए जा रहे हैं। राजस्व विभाग के निर्देश पर आंधी-तूफान से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है। आंधी-तूफान से पीड़ित लोगों को सरकार ने तत्काल मदद मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें- मुंबई की तेज रफ्तार को बारिश ने किया बाधित‍, ट्रेन-हवाई सेवा हुई ठप