तमिलनाडु और केरल में तबाही मचाने वाला तूफान ओखी पहुंचा लक्षद्वीप

ओखी पहुंचा लक्षद्वीप

आरयू वेब टीम।

तमिलनाडु और केरल में भारी तबाही मचाने वाला चक्रवाती तूफान ओखी अब लक्षद्वीप पहुंच चुका है। चक्रवात ओखी के प्रभाव से लक्षद्वीप द्वीपसमूह में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश होने के कारण कई मकानों को बड़ी क्षती हुई है। इतना ही नहीं नारियल के पेड़ उखड़ गए और संचार सेवाएं बाधित हो गई हैं।

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार भारी बारिश के कारण जल स्तर बढ़ने से कल्पेनी द्वीप में मछली पकड़ने गई आज सुबह पांच नौकाएं क्षतिग्रस्त हो गईं। मौसम विभाग ने लक्षद्वीप में चक्रवाती तूफान ओखी के अगले 24 घंटे में और मजबूत होने की आशंका जतायी है।

यह भी पढ़ें- बांग्‍लादेश तट पर पहुंचा मोरा, भारत में भी हाई अलर्ट

इसके साथ ही मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटे के दौरान चक्रवात के लक्षद्वीप द्वीपसमूह में पश्चिम-उत्तरपश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है। इसके बाद 48 घंटे के दौरान वह उत्तर पूर्व की ओर मुड़ेगा। वहीं एक अनुमान के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान मिनिकॉय द्वीप में 14 सेंटीमीटर तक बारिश हुई।

मालूम हो कि तमिलनाडु और केरल में चक्रवाती तूफ़ान ओखी के गुज़रने से यहां जानमाल का काफी नुकसान हुआ है। दोनों राज्यों में भारी बारिश और तेज आंधी के चलते अब तक 13 लोगों की मौत हो गई। इस तूफान के बाद से लापता मछुआरों की भारतीय वायुसेना ने केरल के समुद्र में तलाश और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। वहीं केरल में राहत कार्य पर्याप्त ना होने की वजह से लोग सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- भारी बारिश के बाद मुंबई में इमारत ढही, 16 की मौत