दो दिवसीय दौरे पर केरल पहुंचे राहुल, बाढ़ पीड़ितों से मिलकर जाना हाल

केरल पहुंचे राहुल
बाढ़ पीड़ितों से उनका हाल जानते राहुल।

आरयू वेब टीम। 

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी मंगलवार को दो दिवसीय दौरे पर बाढ़ प्रभावित केरल के एर्नाकुलम पहुंचे हैं। राहुल ने यहां राहत शिविर जाकर बाढ़ पीड़ितों से मिलकर उनका हाल जाना। कांग्रेस अध्‍यक्ष आज चेंगन्नूर, एलेप्पी और अंगमालि का जायजा लेने के साथ ही बुधवार को राहुल वायनाड जाकर बाढ़ पीड़ितों से भी मिलेंगे।

विदेश यात्रा के बाद दिल्ली लौटने के बजाय राहुल केरल पहुंचे और बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा कर राहत कैंपों में रह रहे लोगों से मिलें। साथ ही बाढ़ प्रभावित और पीड़ित मछुआरा समुदाय, बाढ़ में मदद पहुंचा रहे लोगों और जरूरतमंदों से मिलकर उनसे बातचीत कर उनका हाल जाना। वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी त्रिवेंद्रम हवाई अड्डे पर उतरे तो कई कांग्रेसी नेताओं ने उनका स्वागत किया।

यह भी पढ़ें- केरल में बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए राहुल ने किया PM को फोन

इससे पहले राहुल ने सोमवार को सोशल मीडिया के माध्‍यम से इसकी जानकारी दी। उन्‍होंने ट्वीट कर कहा था कि मैं मंगलवार और बुधवार को केरल में रहूंगा। बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करूंगा, राहत शिविरों में जाऊंगा और मछुआरों, जरूरतमंदों की नि:स्वार्थ भाव से मदद कर रहे स्वयंसेवियों एवं अन्य लोगों से मुलाकात करूंगा। राहुल लगातार ट्वीट के माध्‍यम से केरल में आई बाढ़ के बाद वहां के लोगों को भेदभाव बिना पर्याप्त राहत की मांग करते रहे हैं।

बता दें कि केरल में भयावह बाढ़ को देखते हुए हाल ही में राहुल ने पार्टी के सभी सांसदों और विधायकों को निर्देश दिया था कि अपना एक महीने का वेतन लोगों की मदद के लिए दें। कांग्रेस के मुताबिक, राहुल गांधी के निर्देश पर केरल से लगे राज्यों की पार्टी इकाइयों और भारतीय युवा कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता केरल में लगातार राहत कार्य में लगे हैं।

यह भी पढ़ें- भारी बारिश और भूस्खलन से केरल में 20 लोगों की मौत, बंद की गई कोच्चि हवाई अड्डे पर विमानों की लैंडिंग