करुणानिधि के बेटे स्टालिन चुने गए DMK के अध्‍यक्ष, अहम बैठक में लगी मुहर

एमके स्टालिन
पिता एम. करुणानिधि के साथ एमके स्टालिन। (फाइल फोटो)

आरयू वेब टीम। 

एमके स्टालिन मंगलवार को आम सहमति से द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) के अध्यक्ष चुन लिये गये। पिता एम. करुणानिधि की मृत्यु के बाद उन्हें पार्टी अध्यक्ष चुना गया है। स्टालिन ने गत सप्ताह अध्यक्ष पद के निर्वाचन के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था। उनके खिलाफ कोई नामांकन दाखिल नहीं किया गया और आम सहमति से उन्हें अध्यक्ष चुन लिया गया। पार्टी महासचिव के. अंबाजगन ने यह जानकारी मीडिया को दी है।

यह भी पढ़ें- मरीन बीच पर दफनाए गए करुणानिधि, लाखों लोगों के साथ देश के दिग्गाजों ने दी अंतिम विदाई

एमके स्टालिन करुणानिधि के स्वाभाविक उत्तराधिकारी के तौर पर शुरू से ही देखे जा रहे थे, क्योंकि अपने जीवनकाल में ही करूणानिधि ने कह दिया था कि उनके बेटे स्टालिन ने पार्टी में नंबर दो की हैसियत प्राप्त करने के लिए मेहनत से काम किया।

हालांकि पहले ये भी माना जा रहा था कि स्टालिन को अपने बड़े भाई एमके अलागिरी से चुनौती मिल सकती है या अलागिरी समर्थक अध्यक्ष पद के चुनाव में बाधा डाल सकते हैं, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ।

बैठक की शुरूआत में दी गयी श्रद्धांजलि

चेन्‍नई स्थित पार्टी हेडक्वार्टर में शुरू हुई जनरल कौंसिल की मीटिंग में आज दो मिनट का मौन रखकर पार्टी अध्यक्ष और तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एम करुणानिधि के अलावा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी और संयुक्त राष्ट्र के पूर्व सेक्रेटरी जेनरल कोफी अन्नान को श्रद्धांजलि दी गयी।

यह भी पढ़ें- सोनिया के भोज में ममता, माया, लालू समेत शामिल हुए कई दिग्गज, राष्ट्रापति के नाम पर हुई चर्चा

बताते चलें कि एक तमिल साप्ताहिक पत्रिका को दिए साक्षात्कार में 92 वर्षीय करूणानिधि ने कहा था कि स्टालिन ने कुर्बानियां दी हैं जैसे कि आपातकाल के दौरान वह जेल गए थे। एक सवाल पर उनकी प्रतिक्रिया पूछी गई थी कि व्यापक तौर पर बात की जा रही है और ऐसी उम्मीद है कि स्टालिन द्रमुक के अगले अध्यक्ष हैं, तो करूणानिधि ने स्मरण किया कि उनके बेटे ने युवा उम्र में गोपालपुरम यूथ क्लब का संचालन शुरू किया था।

यह भी पढ़ें- जेल में जमीन पर बीती शशिकला की पहली रात, 50 रुपये की मजदूरी पर बनाएंगी मोमबत्‍ती

तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री ने तर्क देते हुए कहा था कि स्टालिन आपातकाल के दौरान मीसा (आतंरिक सुरक्षा कानून) के तहत जेल भी गए थे। करूणानिधि ने ये भी कहा था कि जेल के दिनों से जहां उसने बहुत परेशानी का सामना किया था, उसने बहुत मेहनत की और खुद को द्रमुक के भावी अध्यक्ष पद पर पहुंचाने के लिए व्यवस्थित तरीके से काम किया। इस पहलू से जाहिर तौर पर वह मेरा राजनीतिक वारिस है।