BJP महासचिव अरुण सिंह ने राज्यसभा सीट के उपचुनाव के लिए भरा नामांकन

अरुण सिंह
नामांकन दाखिल करते अरुण सिंह साथ में मुख्यमंत्री व डिप्टी सीएम व अन्य।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने सोमवार को लखनऊ में राज्यसभा उपचुनाव के लिए अपना नामांकन पर्चा दाखिल कर दिया है। अरुण सिंह ने यूपी विधानसभा के सेंट्रल हॉल में नामांकन पत्र भरा। इस मौके पर उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा व केशव प्रसाद मौर्य सहित भाजपा कई वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे।

पर्चा दाखिल करने के बाद अरुण सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि पार्टी ने मुझ जैसे छोटे कार्यकर्ता को सेवा करने का अवसर दिया ये मेरे लिए बड़ी बात है। मैं यूपी के विकास में योगदान देना जारी रखूंगा। ‘लंबे समय तक भाजपा संगठन में मैने काम किया है, पार्टी ने जो भी जिम्मेदारी दी है उसको पूरी निष्ठा ईमानदारी के साथ निभाया है। भाजपा ने राज्यसभा की जिम्मेदारी दी है उसपर भी पूरी तरह से खरा उतरने की कोशिश करूंगा।’

यह भी पढ़ें- हमारी सरकार ने किसानों के लिए मुहैया कराई करोड़ों रुपये की योजनाएं: CM योगी

बता दें कि अरुण सिंह उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के वैधा गांव के रहने वाले हैं। उनकी प्रारंभिक शिक्षा गांव में हुई है। सिंह ने मिर्जापुर शहर के माता प्रसाद भीख इंटर कालेज से हाईस्कूल और इंटर मीडिएट की परीक्षा पास की है और अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत भारतीय जनता युवा मोर्चा से की थी। वर्तमान में वह बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव हैं।

यह भी पढ़ें- सीओ को धमकी देने के मामले में सख्‍त हुए सीएम योगी, स्‍वाति सिंह को तलब कर लगाई फटकार

नामांकन के दौरान मुख्यमंत्री व उप मुख्यमंत्री के अलावा, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष जेपीएस राठौर, प्रदेश महामंत्री विजय बहादुर पाठक, प्रदेश सरकार के मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह, सुरेश खन्ना व ब्रजेश पाठक सहित सरकार के अन्‍य मंत्री व पदाधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- उप मुख्‍यमंत्री की CM योगी से मांग, जनता व जनप्रतिनिधी कर रहें अनुरोध LDA की इन अनियमितताओं की कराएं उच्‍च स्‍तरीय जांच