सीओ को धमकी देने के मामले में सख्‍त हुए सीएम योगी, स्‍वाति सिंह को तलब कर लगाई फटकार

सीओ को धमकी

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। धोखाधड़ी मामले में फंसे अंसल ग्रुप के खिलाफ एफआइआर को लेकर लखनऊ में सीओ कैंट बीनू सिंह को धमकी देने के मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंत्री स्वाति सिंह को तलब कर फटकार लगाई है। सीएम के तलब करने के बाद शनिवार को स्वाति सिंह मुख्यमंत्री आवास पर करीब आधा घंटा रहीं।

यह भी पढ़ें- योगी की मंत्री ने किया बीयर बार का उद्धाटन, सोशल मीडिया पर हंगामा

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार सीएम योगी ने इस दौरान मंत्री स्‍वाति सिंह के व्यवहार को लेकर नाराजगी जाहिर कर कड़ी फटकार लगाई है। योगी ने कहा कि अपराधियों को प्रश्रय देना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वहीं, सीएम ने इस मामले में उनका हवाला देने पर गंभीर रूप से ऐतराज जताया है। साथ योगी ने मामले की पूरी रिपोर्ट 24 घंटे में मांगी है। वहीं, डीजीपी ने एसएसपी से पूरे मामले की रिपोर्ट मांगी है।

यह भी पढ़ें- LDA के बाद स्‍वाति सिंह ने कराई योगी सरकार की किरकिरी, कांग्रेस ने उठाई बर्खास्‍तगी की मांग, सपा ने बताया शर्मनाक

मालूम हो कि धोखाधड़ी और ठगी के मामले में लखनऊ में अंसल ग्रुप के खिलाफ जांच चल रही है। इस मामले में ग्रुप के चेयरमैन से लेकर तमाम लोग फंसे हैं। इस बीच अंसल ग्रुप के खिलाफ एफआइआर को लेकर मंत्री स्वाति सिंह ने लखनऊ में सीओ कैंट को फोन पर कथित तौर पर धमकी दी थी। साथ ही उन्‍होंने सीओ से कहा था कि यहां काम करना है तो आकर बैठ लो। जिसके बाद योगी सरकार की मंत्री का ऑडियो सोशल मीडिया पर वॉयरल हो गया था।

यह भी पढ़ें- लंदन भागने की फिराक में था अंसल ग्रुप का मालिक प्रणव अंसल, दिल्‍ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लाया गया लखनऊ

मंत्री स्‍वाती सिंह और सीओ कैंट की बातचीत

मंत्री : ‘हेलो’

सीओ : ‘गुड इवनिंग मैम’

मंत्री : ‘गुड इवनिंग, सीओ साहब आपने अंसल का कोई एफआइआर लिखा है क्या अंसल पे…’

सीओ : ‘हां, एक कनोडिया करके थे। पति-पत्नी का मैटर था। उसमें लिखा गया था।’

मंत्री : ‘क्यों लिखा आपने, आपको पता नहीं है ऊपर से आदेश है कोई एफआइआर अभी नहीं लिखा जाएगा। सारे फेक एफआइआर लिखे जा रहे हैं उसके ऊपर…’

सीओ : ‘नहीं, वो तो जांच करके लिखी गई थी।’

मंत्री : ‘कौन सी जांच हो गई भई, कौन सी जांच हो गई? इतना हाई प्रोफाइल केस है। पूरा जांच चल रहा है। सीएम साहब तक के संज्ञान में ये चीजें हैं। आप कौन सी जांच कर रही हैं? चार दिन आए हुए आपको…’

सीओ : ‘नहीं तो पहले की एप्लीकेशन है न उसके पांच-छह महीने पहले की’

मंत्री : ‘अरे फर्जी है ये सब। खत्म करिए उसको। एक दिन आके बैठ लीजिएगा अगर यहां पर काम करना है तो… ठीक है। मैं गलत काम नहीं बोलती हूं। पता कर लीजिएगा।’

सीओ : ‘ठीक है।’

यह भी पढ़ें- उप मुख्‍यमंत्री की CM योगी से मांग, जनता व जनप्रतिनिधी कर रहें अनुरोध LDA की इन अनियमितताओं की कराएं उच्‍च स्‍तरीय जांच