हमारी सरकार ने किसानों के लिए मुहैया कराई करोड़ों रुपये की योजनाएं: CM योगी

लखीमपुर खीरी
कार्यक्रम को संबोधित करते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ/लखीमपुर। 12 करोड़ किसानों को 6000 सालाना किसान सम्मान निधि देकर भाजपा सरकार ने ऐतिहासिक कार्य किया है। आजादी के बाद पहली बार किसानों को ऐसा लाभ मिला है। छह वर्षों का पुराना गन्ने का भुगतान किसानों को मुहैया कराया गया।

उक्‍त बातें मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने गुरुवार को लखीमपुर खीरी के गोला गोकरण नाथ इलाके में जमुना बाद फार्म स्थित कृषि महाविद्यालय के कैंपस भवन का उद्घाटन कर कही। योगी ने आगे कहा कि हैरत की बात है कि 2014 से पहले इस देश का किसान किसी भी राजनीतिक दल के एजेंडे में नहीं था, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शपथ लेते ही किसानों की समस्याओं को अपने एजेंडे में लिया। तब से लेकर आज तक किसानों के लिए करोड़ों रुपए की योजनाएं मुहैया कराई जा रही हैं। कृषि और कृषि शिक्षा को अत्याधुनिक वैज्ञानिक और तकनीकी तरीके से आगे बढ़ाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- सूक्ष्म,लघु एवं मध्यम उद्योगों को लेकर कांग्रेस ने लिखा योगी को लेटर, कहा बदहाली के दौर से गुजर रहे व्‍यापारी

वहीं जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि इस महाविद्यालय में पहले फेज का काम पूरा कर लिया गया है और अब यहां प्रवेश लेने वाले छात्र कानपुर नहीं जाएंगे, बल्कि यहीं रह कर अपने सभी सेमेस्टर की पढ़ाई पूरी करेंगे।इस दौरान योगी ने पराली जलाने वर्क गन्ने की पत्तियां जलाने की घटनाओं को बेहद गंभीरता से लेते हुए किसानों से अपील की कि वह इस कार्य को तत्काल बंद कर दें उन्होंने दिल्ली एनसीआर में काबिल धुंध पर किसानों का ध्यान आकृष्ट कराया और कहा कि वहां के लोगों को सांस लेने तक में दिक्कतें आ रही है।

यह भी पढ़ें- #AyodhyaVerdict: सीएम योगी ने कहा, एकता व सद्भाव बनाए रखने में करें सहयोग