PM मोदी US रवाना, कहा भारत-अमेरिका साझेदारी और अन्‍य मुद्दों पर विचारों का करूंगा आदान-प्रदान

अमेरिका यात्रा
अमेरिका यात्रा पर रवाना होते प्रधानमंत्री।

आरयू वेब टीम। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तीन दिवसीय अमेरिका यात्रा पर रवाना हुए। अमेरिका यात्रा के लिए रवाना होने के पहले पीएम मोदी की ओर से जारी बयान में कहा गया है, ‘मैं 22 से 25 सितंबर तक अमेरिका के राष्‍ट्रपति जो बाइडेन के आमंत्रण पर यूएस दौरे पर रहूंगा। अपनी इस यात्रा के दौरान मैं राष्‍ट्रपति जो बाइडेन के साथ भारत-अमेरिका वैश्चिक साझेदारी और आपसी हित के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान करूंगा।

साथ ही मैं विज्ञान और टेक्‍नोलॉजी के क्षेत्र में सहयोग के अवसरों का पता लगाने के लिए अमेरिका की उप राष्‍ट्रपति कमला हैरिस के मिलने के लिए भी इच्‍छुक हूं।’ बयान में कहा गया है, ‘मैं अमेरिकी राष्‍ट्रपति बाइडेन, ऑस्‍ट्रेलिया के पीएम स्‍कॉट मॉरिसन और जापान के पीएम योशीहिद सुगा के साथ पहले क्‍वाड लीडर्स शिखर सम्‍मेलन में शिरकत करूंगा। यह सम्‍मेलन इस वर्ष मार्च में हमारे वर्चुअल सम्‍मेलन के परिणामों का आकलन करने और इंडो-पैसिफिक क्षेत्र के लिए हमारे साझा दृष्टिकोण के आधार पर भविष्‍य की प्राथमिकताओं की पहचान करने का अवसर प्रदान करता है।

ये भी बताया कि मैं ऑस्‍ट्रेलिया और जापान के पीएम से भी मुलाात करूंगा। संयुक्‍त राष्‍ट्र साधारण सभा में कोविड महामारी, आतंकवाद से निपटने की जरूरत, क्‍लाइमेट चेंज और अन्‍य अहम विषयों पर पने संबोधन के साथ अपनी यात्रा का समापन करूंगा।’ प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘’मेरा अमेरिका दौरा उसके साथ व्यापक वैश्विक सामरिक साझेदारी को मजबूती देने, जापान और ऑस्ट्रेलिया के साथ संबंधों को प्रगाढ़ बनाने और महत्वपूर्ण वैश्विक मुद्दों पर आपसी सहयोग को आगे बढ़ाने का एक मौका होगा।

यह भी पढ़ें- ‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के लाभार्थियों से संवाद कर PM मोदी ने विपक्ष पर कसा तंज, कुछ युवा करने में लगे हैं सेल्‍फ गोल

”बता दें कि है क्वाड समूह में अमेरिका, भारत, आस्ट्रेलिया और जापान शामिल हैं. अमेरिका क्वाड समूह की बैठक कर रहा है जिसमें समूह के नेता हिस्सा लेंगे। इसके जरिये अमेरिका हिन्द प्रशांत क्षेत्र में सहयोग और समूह के प्रति उसकी प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करने का मजबूत संकेत देना चाहता है.मार्च में अमेरिकी राष्ट्रपति ने क्वाड देशों के नेताओं की पहली शिखर बैठक डिजिटल माध्यम से आयोजित की थी और लोकतांत्रिक मूल्यों के आधार पर मुक्त एवं समावेशी हिन्द प्रशांत क्षेत्र को लेकर प्रतिबद्धता प्रकट की थी।

यह भी पढ़ें- SCO की बैठक में PM मोदी ने कहा, कट्टरपंथ सबसे बड़ी समस्या, इसके खिलाफ बने साझा रणनीति