काशी विश्‍वनाथ में CM योगी ने प्रधानमंत्री की लंबी उम्र के लिए की विशेष पूजा, कहा पंजाब की घटना पर देशवासियों से माफी मांगे कांग्रेस

विशेष पूजा

आरयू ब्यूरो,लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी में गुरुवार शाम काशी विश्वनाथ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लंबी आयु के लिए विशेष पूजा की। सीएम योगी ने कहा कि पीएम मोदी की लंबी आयु के लिए काशी के कोतवाल और बाबा विश्वनाथ की विशेष पूजा की है। बाबा विश्‍वनाथ की कृपा और पीएम नरेंद्र मोदी के कारण ही काशी विश्वनाथ धाम का भव्य स्वरूप नजर आ रहा है। बाबा की कृपा यूं ही बनी रहे और पीएम नरेंद्र मोदी का नेतृत्व व प्रेरणा निरंतर प्राप्त होती रही।

काशी धाम के प्रांगण में प्रेसवार्ता के दौरान योगी ने कहा कि पंजाब में जो गैर लोकतांत्रिक और असंवैधानिक कृत्य देखने को मिला है उसके लिए कांग्रेस देश की जनता से माफी मांगे। देश इस प्रकार की अलोकतांत्रिक और असंवैधानिक व्यवस्था को स्वीकार नहीं करेगा। योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ पंजाब में हुई साजिश, देश के साथ साजिश है। देशवासी साजिशकर्ताओं को माफ नहीं करेंगे। जब देश सुरक्षित रहेगा, तभी हम सभी सुरक्षित रहेंगे, लेकिन कुछ लोग इसमे सेंध लगाना चाहते हैं। जिसका प्रमाण बुधवार को पंजाब में हुए साजिश के रूप में देशवासियों के सामने आ चुका है।

यह भी पढ़ें- प्रदर्शन के चलते आधे रास्‍ते से लौटे प्रधानमंत्री मोदी, रद्द करनीं पड़ी फिरोजपुर रैली, बीजेपी ने सुरक्षा में चूक बता, साधा पंजाब सरकार पर निशाना

साथ ही कहा कि पंजाब में प्रधानमंत्री के साथ हुई घटना असंवैधानिक और लोकतांत्रिक मान्यताओं की धज्जियां उड़ाने वाली है। यह देश के प्रधानमंत्री के प्रति पंजाब सरकार और कांग्रेस का गैर जिम्मेदाराना रवैया है। इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि जब प्रधानमंत्री के साथ ऐसा व्यवहार किया जा सकता है तो पंजाब सरकार आम नागरिकों के साथ कैसा व्यवहार करती होगी।

काशी विश्वनाथ धाम में होगा क्राउड मैनेजमेंट

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के बाद श्रद्धालुओं  की संख्या में अभूतपूर्व बढ़ोत्तरी हुई है। भक्तों की संख्या और सुविधा को देखते हुए धाम क्षेत्र में क्राउड मैनेजमेंट लागू किया जाएगा।

नया म्यूटेंट ओमीक्रॉन बहुत खतरनाक नहीं

मुख्यमंत्री ने कोरोना काल की चर्चा करते हुए कहा कि भारत का कोरोना प्रबंधन पूरी दुनिया में अव्वल रहा है। जिसको पूरी दुनिया में सराहा गया। कोरोना की तीसरी लहर की आशंका वैज्ञानिकों ने जताई है। कोरोना का नया म्यूटेंट ओमीक्रॉन बहुत खतरनाक नहीं है। इसका संक्रमण तो तीव्र है, लेकिन ये वायरल फीवर की तरह ही है। बावजूद इसके सतर्कता बरतकर ही हम कोरोना के खिलाफ लड़ाई जीत सकते हैं।

हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आभारी हैं जिन्होंने मुफ्त वैक्सीन लगवाई है। पांच लाख से अधिक युवाओं को वैक्सीन लग चुकी है। प्रदेश में 20 करोड़ 75 लाख लोगों का वैक्सीन लगा चुके हैं। कोरोना के खिलाफ वैक्सीन सुरक्षा कवच है और सतर्कता व सावधानी भी जरूरी है।

यह भी पढ़ें- मोदी के समर्थन में उतरीं मायावती ने कहा, पंजाब में प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक अति चिंतनीय, दोषियों को मिले सजा