भाजपा में शामिल हुए बसपा, कांग्रेस, सपा व प्रसपा के कई नेता

भाजपा ज्वाइनिंग कमिटी

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनाव की डेट जैसे-जैसे करीब आती जा रही वैसे-वैसे एक से दूसरे दल में जाने वाले नेताओं की संख्‍या भी बढ़ती जा रही है। इसी क्रम में आज बसपा, कांग्रेस, सपा व प्रसपा के कई नेताओं ने भाजपा की सदस्‍यता ली है। बीजेपी के प्रदेश मुख्‍यालय पर भाजपा ज्वाइनिंग कमिटी के अध्यक्ष डा. लक्ष्मीकांत बाजपेई व प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह ने नेताओं व उनके समर्थकों को भाजपा में शामिल किया।

भाजपा में शामिल होने वालों में संतकबीर नगर जिले से 2017 में विधानसभा घनघटा से बसपा प्रत्याशी रहे नील मणि त्रिपाठी, बरेली कैंट विधानसभा से बसपा प्रत्याशी राजेंद्र गुप्ता,  वाराणसी में विधानसभा के 2012 के चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी डा. तेग बहादुर सिंह, गाजियाबाद से प्रदेश सचिव प्रबुद्ध प्रकोष्ठ सपा सुनील शर्मा, वाराणसी से राष्ट्रीय प्रवक्‍ता एवं प्रदेश महासचिव प्रसपा सुधीर सिंह थे।

भाजपा में शामिल होकर बोले, “सपा MLC शतरुद्र प्रकाश, कभी माफियाओं से हुआ करती थी पूर्वांचल की पहचान”

इसके अलावा जौनपुर से मिशेज इंडिया टूरिज्म क्वीन अवार्ड से सम्‍मानित सुचिता तिवारी, आगरा से युवा अध्यक्ष वैश्य समाज अंतर्राष्‍ट्रीय अग्रवाल समिति, उपाध्यक्ष गौ रक्षा क्रांति अंतुल कुमार सिंघल ने भी भाजपा की सदस्‍यता ली।

वहीं भाजपा परिवार में अपने नए साथियों का अभिनंदन करते हुए लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने कहा कि सबका साथ-सबका विकास व सबका विश्‍वास के ध्येय को लेकर बीजेपी आगे बढ़ रही है। समाज के अंतिम व्यक्ति के कल्याण की चिंता भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कर रहे हैं। सभी नए सदस्य इसी संकल्प से प्रेरित होकर आज विशाल भाजपा परिवार में शामिल हुए हैं।

यह भी पढ़ें- जानें कांग्रेस में शामिल होकर क्‍यों बोलें कन्‍हैया कुमार, “बड़े जहाज को नहीं बचाया गया तो छोटी कश्त‍ियां भी नहीं बचेंगी”