भाजपा में शामिल होकर बोले, “सपा MLC शतरुद्र प्रकाश, कभी माफियाओं से हुआ करती थी पूर्वांचल की पहचान”

शतरुद्र प्रकाश

आरयू ब्यूरो,लखनऊ। यूपी में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले साल के आखिरी दिन यानी शुक्रवार को समाजवादी पार्टी को झटका लगा है। विधान परिषद सदस्य शतरुद्र प्रकाश ने सपा का दामन छोड़कर लखनऊ में भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली है। शतरुद्र प्रकाश के भाजपा ज्वाइन करने से यह माना जा रहा है कि सपा की चुनावी तैयारियों को वाराणसी में झटका लग सकता है।

एमएलसी शतरुद्र प्रकाश को लखनऊ में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और ज्वाइनिंग कमेटी के अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने अपनी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कराई है। इस दौरान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि मोदी और योगी सरकार की लोक कल्याणकारी नीतियों से प्रभावित होकर आज सपा के वरिष्ठ नेता और एमएलसी शतरुद्र प्रकाश हमारे परिवार में शामिल हो गए।

वहीं भाजपा ज्वाइनिंग के बाद शतरुद्र प्रकाश ने कहा कि समाजवादी मूल्यों के प्रणेता लोकबंधु राजनारायण की पुण्यतिथि पर भाजपा की सदस्यता ग्रहण किया हूं। शतरुद्र प्रकाश ने आगे कहा कि कभी पूर्वांचल के जनपदों की पहचान माफियाओं से हुआ करती थी, लेकिन अब परिदृश्य बदल गया है। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी बधाई के पात्र हैं। हमने हमेशा गैर कांग्रेसवाद की राजनीति की और आज भी उसी पर कायम हैं।

यह भी पढ़ें- सपा-बसपा व कांग्रेस के नेताओं को भाजपा में शामिल कर बोले स्‍वतंत्र देव, आपकी मेहनत से बीजेपी की होगी सत्‍ता में वापसी

गौरतलब है कि वाराणसी में काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण होने के साथ ही संकेत ऐसे मिलने लगे थे कि शतरुद्र प्रकाश भाजपा में शामिल हो सकते हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद कहा था। शतरुद्र प्रकाश ने विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के बाद उत्तर प्रदेश विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के दौरान धन्यवाद प्रस्ताव पेश किया था। इसके अलावा उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार से मांग की थी कि विश्वनाथ धाम को विश्व धरोहर में शामिल कराने के लिए प्रयास किया जाए।

बता दें कि शतरुद्र प्रकाश छात्र जीवन से ही समाजवादी विचारधारा से प्रभावित रहे हैं। डॉ. राम मनोहर लोहिया, लोकबंधु राजनारायण और जनेश्वर मिश्र के राजनीतिक मूल्यों की पैरोकारी करने के साथ ही मुलायम सिंह यादव के भी शतरुद्र प्रकाश करीबी रहे हैं।

यह भी पढ़ें- पूर्व क्रिकेटर दिनेश मोंगिया हुए भाजपा में शामिल, इस सीट से आजमा सकते हैं किस्मत