चांदनी चौक में लगी भीषण आग, 60 से अधिक दुकानें जलकर राख, करोड़ों का नुकसान

चांदनी चौक में आग

आरयू वेब टीम। दिल्ली की मशहूर जगह चांदनी चौक में गुरुवार को आग लगने की खबरों से हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने आग को देखा तो उसे बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग इतनी भयानक थी कि स्थानीय लोग से बुझ न सकी। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस व फायर ब्रिगेड को दी। मौके पर पहुंची दमकल की करीब 12 गाड़ियों ने कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

मिली जानकारी के अनुसार 60 से ज्यादा दुकानें और खोखे जल गए हैं, जिससे करोड़ों का नुकसान हुआ है। आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चला है, लेकिन शुरूआती जांच से लगता है कि आग शार्ट सर्किट की बात सामने आ रही है।

फिलहाल, इस घटना में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है।आग से दुकानों पर रखा सामान जलकर खाक हो गया हैं। पुलिस आग लगने के कारणों को पता लगा रही हैं।

यह भी पढ़ें- बर्निंग ट्रेन बनी सुपरफास्ट एक्सप्रेस, AC के दो कोच में आग से दहशत, खिड़कियों से कूदे यात्री

दमकल विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आज सुबह करीब पांच बजे लाजपत राय बाजार में आग लगने की सूचना मिलने पर दमकल की 12 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। आग पर काबू पा लिया गया है और प्रशीतन प्रक्रिया जारी है।

यह भी पढ़ें- अहमदनगर के सिविल अस्पताल में भीषण आग, दस कोरोना मरीजों की मौत