देश में कोरोना का कहर, 24 घंटे में सामने आए 90928 केस, ओमीक्रॉन का आंकड़ा बढ़कर हुआ 2630

कोरोना संक्रमण
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। देश में जानलेवा कोरोना महामारी की रफ्तार फिर बेकाबू होकर कहर बरपा रहा है। साथ ही कोरोना के सबसे खतरनाक वेरिएंट ओमीक्रॉन के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं। देश में 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के करीब 91 हजार मामले सामने आए हैं, जबकि इस घातक संक्रमण ने तीन सौ से अधिक लोगों की जान ले ली है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में 24 घंटे में 90 हजार 928 नए केस सामने आए हैं। जिसके बाद देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर दो लाख 85 हजार 401 हो गई है। वहीं इसी अवधी में 325 लोगों की मौत हो गई। इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर चार लाख 82 हजार 876 हो गई है।

इसके अलावा देश में अब तक ओमीक्रॉन  वेरिएंट से 2630 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इस वेरिएंट से संक्रमित राज्यों की संख्या 26 हो गई है। सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र और राजधानी दिल्ली में हैं। इसके बाद तीसरे नंबर पर राजस्थान है। महाराष्ट्र में अबतक ओमीक्रॉन से 797, दिल्ली में 465 और राजस्थान में 236 लोग संक्रमित हो चुके हैं।

यह भी पढ़ें- सावधान! यूपी के शहरों में तेजी से फैल रहा कोरोना, एक दिन मिलें हजार संक्रमित, 26 तक पहुंच गयी ओमीक्रॉन के मरीजों की संख्‍या

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, कल 19 हजार 206 लोग ठीक हुए, जिसके बाद अभी तक तीन करोड़ 43 लाख 411 हजार नौ लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। वहीं कोरोना रोधी टीकों की 148 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी हैं। कल 91 लाख 25 हजार 99 डोज दी गईं, जिसके बाद अबतक वैक्सीन की 148 करोड़ 67 लाख 80 हजार 227 डोज़ दी जा चुकी हैं।

यह भी पढ़ें- देश में फिर बेकाबू हुआ कोरोना, एक दिन में मिले 58 हजार से ज्यादा संक्रमित, 534 लोगों की ली जान