सूरत में बड़ा हादसा, केमिकल टैंकर से लीक हुई जहरीली गैस की चपेट में आने से छह मजदूरों की मौत, 20 भर्ती

टैंकर से जहरीली गैस

आरयू वेब टीम। गुजरात के सूरत में गुरुवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया है। टैंकर से जहरीली गैस लीक होने से छह मजदूरों की मौत हो गई है जबकि, 20 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक इस टैंकर को सचिन जीआइडीसी में खड़ा किया गया था। बताया जा रहा है कि जिस समय यह घटना हुई उस वक्त 30 से 35 मजदूर वहां सो रहे थे। गैस लीक होने पर वहां सो रहे लोगों को सांस लेने में दिक्कतें होने लगीं। लापरवाही के चलते हुए हादसे की खबर मिलते ही आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

टैंकर से गैस लीक होने की जानकारी मिलने पर स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचा और लोगों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। गैस लीक होने से जिन छह मजदूरों की मौत हुई है उनमें से दो की पहचान हुई है। अस्पताल के प्रभारी अधीक्षक डॉक्टर ओमकार चौधरी ने बताया कि इस घटना में छह लोगों की मौत हुई है, जबकि 20 लोगों को सिविल अस्पताल में भर्ती किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार आठ लोग अभी वेंटिलेटर पर हैं। जानकारी के मुताबिक एक प्रिंटिंग मिल के पास एक टैंकर चालक जहरीला केमिकल नाले में डाल रहा था तभी उसमें से जहरीली गैस का रिसाव होने लगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें- गैस सिलेंडर लादे ट्रक ने मारी बस को टक्कर, 15 की मौत, सड़क पर बिखरे यात्रियों के शव

सूरत नगर निगम के प्रभारी मुख्य अग्निशमन अधिकारी बसंत पारीक ने मीडिया को बताया कि भोर में करीब चार बजकर 25 मिनट पर घटना की जानकारी हुई। इसके बाद मौके पर पहुंचकर दमकल कर्मियों ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। उन्होंने बताया कि सचिन औद्योगिक क्षेत्र के पास स्थिति प्रिटिंग मिल के पास खड़े टैंकर से गैस रिसाव के कारण कई कर्मचारियों को सांस लेने में तकलीफ हुई। इस घटना में कई कर्मचारी बेहोश हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। करीब छह लोगों की मौत अस्पताल में हो गई। दमकल कर्मचारियों ने टैंकर के वाल्व को बंद करके गैस रिसाव पर काबू पाया।

यह भी पढ़ें- साल के पहले दिन वैष्णो देवी में बड़ा हादसा, भीड़ की भगदड़ से 12 श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत, दर्जनों घायल