प्रधानमंत्री के नेतृत्‍व में विश्‍व गुरू बनने की ओर तेजी से बढ़ रहा भारत: महेंद्र पाण्‍डेय

विश्व गुरू

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी ने आज कहा कि भारतीय गणतंत्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तेजी के साथ विश्‍व गुरू के पद पर प्रतिष्ठापित होने की ओर बढ़ रहा है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेंद्र नाथ पाण्डेय ने कहा कि प्रदेश की 22 करोड़ जनता प्रधानमंत्री के नेतृत्व में दुनिया के सबसे ताकतवार राष्ट्र के रूप में तेजी से बढ़ते भारत के कदम से अपने को गौरवान्वित महसूस कर रही है।

यह भी पढ़ें- मोदी ने कहा जनता न दे अफवाहों पर ध्‍यान, बैंको में पैसा पूरी तरह सुरक्षित

जन-जन को उत्साहित करने वाली है भविष्यवाणियां

बीजेपी के प्रदेश अध्‍यक्ष ने अपने एक बयान में आगे कहा कि दुनिया की सबसे तेजी से उभरती भारतीय अर्थव्यवस्था को आज वैश्विक धरातल पर सराहा जा रहा है। वहीं अंतर्राष्‍ट्रीय मुद्राकोष तथा मूडी सहित अनेक वैश्विक संस्थाओं द्वारा भारतीय अर्थव्यवस्था को लेकर की गयी भविष्यवाणियां बेहद सकारात्मक और भारत के जन-जन को उत्साहित करने वाली है।

यह भी पढ़ें- मजदूर दिवस से खत्‍म होगा वीआईपी कल्‍चर, PM मोदी तक नहीं करेंगे लालबत्‍ती का इस्‍तेमाल

दुनिया में गया सकारात्‍मक संदेश

महेंद्र पाण्‍डेय इतने पर ही नहीं रूके उन्‍होंने आगे कहा कि दावोस में प्रधानमंत्री के उद्बोधन को वैश्विक स्वीकृति मिलना तथा चीन जैसे देशों द्वारा भी भारत की आर्थिक ताकत की सराहना इस बात का प्रमाण है। वहीं गणतंत्र दिवस में शामिल हुए देशों के बारे में प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर जिस तरह से आसियान देशो के दस राष्ट्राध्यक्षों ने भारत का अतिथ्य स्वीकार किया, उससे दुनियां में भारत की ताकत का एक सकारात्मक संदेश गया है।

यह भी पढ़ें- मन की बात: मोदी ने कहा कालेधन और भ्रष्‍टाचार की लड़ाई को बढ़ाना है आगे