कर्नाटक दौरे पर मोदी के निशाने पर कांग्रेस, कहा हम देश को बर्बाद नहीं होने देंगे

कर्नाटक दौरे पर मोदी

आरयू वेब टीम।

कौन सा पंजा है जो रुपये को घिसता है और घिसते-घिसते 15 पैसे बना देता है। हमने तय किया है कि एक रुपया निकलेगा तो गरीब को 100 पैसे पहुंचेगा। हम रहे या न रहे इस देश को बर्बाद होने नहीं देंगे, हमने अपने लिए जीना नहीं सीखा है। भारत सरकार ने अब तक 57 हजार करोड़ रुपया जो गैरकानूनी लोगों के हाथ में चला जाता था, वह सही लोगों के हाथ में जा रहा है। जिनकी जेब में हर साल 50-60 करोड़ जाता था वे हमें पसंद करेंगे क्या।

उक्‍त बातें अपने दो दिवसीय दौरे पर कर्नाटक पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज उजीर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कही। इस दौरान कांग्रेस और उसके नेताओं पर जमकर गरजे। मोदी ने हमला करते हुए कहा कांग्रेस बेशर्मी के साथ उस भाषा का इस्‍तेमाल कर रही है जो कश्‍मीर में अलगाववादी और पाकिस्‍तान में भी बोली जाती है।

यह भी पढ़ें- पटना में बोले मोदी हमारी सरकार ने दिखाई है हिम्‍मत

वहीं पी चिदंबरम को निशाने पर लेते हुए मोदी ने कहा कि पता नहीं क्यों कांग्रेस नेता कश्मीर में आजादी मांगने वालों के लिए आवाज उठाते हैं। उन्होंने पी चिदंबरम का कल का बयान बताते हुए कहा कि उनकी पार्टी सर्जिकल स्ट्राइक और सेना की बहादुरी के बारे में क्या सोचती है। जो कल सत्ता में थे आज अचानक यू टर्न ले रहे हैं और बेशर्मी के साथ बयान दे रहे हैं।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस को इस बयान का हर पल जवाब देना पड़ेगा। हम देश की एकता और अखंडता के साथ समझौता करेंगे नहीं, होने भी नहीं देंगे। जनता से सवाल करते हुए मोदी ने कहा कि ऐसे लोग जो देश के वीरों के बलिदान पर अपनी राजनीति करने पर तुले हुए हैं, ऐसे लोगों से देश का भला हो सकता है।

यह भी पढ़ें- बोले मोदी पहले से ज्‍यादा करूंगा मेहनत, पीएम बनने के बाद पहली बार पहुंचे थे गृहनगर

इसके साथ ही मोदी ने धर्मस्थल के धर्माधिकारी ( ट्रस्टी) वीरेंद्र हेगड़े की तारीफ करते हुए कहा कि विषय कोई भी हो चाहे योग शिक्षा, स्वास्थ्य, ग्रामीण विकास का हो, डा वीरेन्द्र हेगड़े ने अपने चिंतन के द्वारा, कौशल के द्वारा आगे बढ़ाया है। कई राज्यों में और देश भर में स्किल डेवलेपमेंट के जितने काम चल रहे। उसके बहुत सारे मॉडल डॉक्टर वीरेंद्र हेगड़े जी के काम से प्रेरित है। इस दौरान मोदी ने कर्नाटक में दक्षिण कन्नड़ के धर्मस्थल पहुंचकर भगवान शिव के मंजूनाथेश्वर मंदिर जाकर पूजा अर्चना भी की।

यह भी पढ़ें- 2022 तक हर बेघर को मिलेगा घर, किसानों की आय होगी दुगनी: मोदी