निकाय चुनाव की समीक्षा बैठक कर बोले राज्य निर्वाचन आयुक्त, अभी बहुत काम बाकी

राज्य निर्वाचन आयुक्त

आरयू ब्‍यूरो,

वाराणसी। निकाय चुनाव की तैयारियों की समीक्षा बैठक करने पहुंचे राज्‍य निर्वाचन आयुक्‍त एसके अग्रवाल ने कहा कि कानून व्यवस्था पहले से ठीक लेकिन अभी काम की जरूरत है। इसके साथ ही उन्होंने आज़मगढ़, बलिया, गाजीपुर और वाराणसी में बहुत काम बाकी होने की बात कही।

यह भी पढ़ें- मोदी की काशी में भ्रष्टाचार के चलते सड़क धसने से सहमें लोग, देखें वीडियो

बैठक में वाराणसी समेत तीन मंडलों के डीएम, एसएसपी के साथ ही एडीजी कानून व्यवस्था भी मौजूद रहे। बैठक में निकाय चुनाव की तैयारियों के साथ ही कानून व्यवस्था की समीक्षा भी की गई। बैठक के बाद राज्य निर्वाचन आयुक्त ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया से चुनाव की तैयारियों और नीतियों के विषय में बताते हुए कहा कि यहां कानून व्यवस्था पहले से बेहतर है, लेकिन इसे अभी और बेहतर करने की जरूरत है। आगे कहा कि निकाय चुनाव से 48 घंटे पहले जिले की सीमा सील हो जाएगी। मतदान केंद्र से 100 मीटर पहले तक वाहन ले जा सकेंगे।

यह भी पढ़ें- स्‍वच्‍छता सर्वेक्षण में इंदौर बना सबसे साफ शहर, टॉप 50 में UP से सिर्फ वाराणसी

मालूम हो कि इस बार के चुनाव में पहली बार ईवीएम का ऑनलाइन रेंडमाइजेशन किया जाना है। जल्द ही इसकी तिथि तय कर ली जाएगी। चुनाव के मद्देनजर अब तक 30 आरओ और 60 एआरओ की तैनाती की गई है। इसके अलावा 10 आरओ और 20 एआरओ को रिजर्व में रखा गया है। आरओ और एआरओ को 30 अक्‍टूबर को दोपहर दो बजे से आयुक्त सभागार में प्रशिक्षण दिया जाएगा। साफ्टवेयर संबंधी जानकारी भी दी जाएगी।

यह भी पढ़ें- काशी में रोड शो के बाद गरजे मोदी, कहा देश के लुटेरों को नहीं छोड़ूंगा