काशी में रोड शो के बाद गरजे मोदी, कहा देश के लुटेरों को नहीं छोड़ूंगा

मोदी
काशी में रोड शो करते नरेंद्र मोदी।

आरयू ब्‍यूरो

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज काशी में रोड शो किया। पुलिस लाइन से शुरू हुए रोड शो को जनता का भारी समर्थन मिला। हर तरफ जहां हर-हर मोदी-मोदी घर-घर मोदी के नारे लगाए गए।

वहीं दूसरी ओर छतों से प्रधानमंत्री के ऊपर काशिवासियों ने जमकर फूलों की बारिश की। अपने सांसद के रूप में चुनने वाली जनता का प्‍यार पाकर मोदी भी गदगद दिखे। उन्‍होंने हाथ हिलाने के साथ हाथ जोड़कर भी जनता और अपने कार्यकर्ताओं का अभिवादन और शुक्रिया अदा किया।

रोड शो चौकाघाट, हुकुलगंज, मलदहिया होते हुए काशी विद्यापीठ में पहुंचकर जनसभा के रूप में परिवर्तित हो गया। मोदी ने जनता का आभार व्‍यक्‍त करने के साथ ही विरोधियों पर जमकर हमला बोला। मोदी ने अपने भाषण में सपा बसपा और कांग्रेस को एक ही थाली के चट्टे-बट्टे बताते हुए आड़े हाथ लिया।

मोदी
पीएम के रोड शो में उमड़ी भीड़।

मोदी ने अखिलेश यादव और मायावती को टारगेट करते हुए कहा कि बुआ-भतीजे में रोज तू-तू मैं-मैं होती थी। नोटबंदी के बाद नैया डूबती देख सब एक हो गए। राहुल गांधी भी सपा के साथ गलबहियां करने लगे। भविष्‍य में कांग्रेस का पता करने के लिए पुरातत्‍व विभाग बनाना पड़ेगा।

देश को बाबूओं और नेताओं ने लूटा है। जनता ने मुझे देश ठीक करने के लिए दिल्ली की कुर्सी दी है। इसलिए मैं देश लूटने वालों को कभी छोडूंगा नहीं। व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा कि मेरे रहते छोटे व्यापारियों को कभी कष्ट नहीं होगा। उन्हें परेशान करने वाले भ्रष्‍टा अफसरों और बाबूओं की खैर नहीं।

उन्होंने कहा कि देश को 60 साल लूटने वाले नोटबंदी के बाद से अचानक परेशान हो गए। जनता में भ्रम फैलाने की भी कोशिश की। मोदी ने कहा कि सबका साथ सबका विकास के नारे पर हम आगे बढ़ रहे हैं, लेकिन कुछ सियासी पार्टियां सिर्फ कुछ लोगों का साथ और कुछ लोगों का विकास कर अपना पेट भरने की कोशिश कर रही हैं।

पीएम ने गायत्री प्रजापति समेत अन्‍य विवादित नेताओं की ओर इशारा कर सपा पर हमला बोला। मोदी ने कहा कि केंद्र से भेजा गया पैसा उत्तर प्रदेश सरकार या तो खर्च नहीं करती और खर्च करती भी है तो उसका हिसाब नहीं देती, लेकिन मैं अवश्य हिसाब लूंगा।

मोदी ने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक पर कुछ लोग राजनीति कर रहे थे, लेकिन यह सच्चाई है कि दुश्मन की सीमा में जाकर हमने उन्‍हें ऐसी सजा दी कि वह भी याद रखेंगे। सेना ने सीमा पार जाकर दुश्मनों को दिन में तारे दिखा दिए, जो दुश्मनों ने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा।

काशी की बदहाली की बात करते हुए कहा कि यहां भी खुदा है, वहां खुदा है, जहां नहीं खुदा वहां कल खुदेगा। ऐसा नहीं चलेगा जल्‍द ही स्थिति बदलेगी।

इसके अलावा प्रधानमंत्री ने डीएलडब्‍लू स्थित डीरेका मैदान में आयोजित काशी समागन कार्यक्रम में भी हिस्‍सा लिया। इस दौरान उनके साथ भाजपा अध्‍यक्ष अमित शाह, प्रदेश अध्‍यक्ष केशव प्रसाद मौर्या समेत भाजपा के तमाम दिग्‍गज नेता मौजूद रहे।