छत्‍तीसगढ़: राहुल का मोदी पर हमला, नोटबंदी से केवल चौकीदार के दोस्तों का हुआ भला

नोटबंदी
छत्तीसगढ़ में जनसभा को संबोधित करते राहुल गांधी।

आरयू वेब टीम। 

छत्तीसगढ़ में आज चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है। पीएम नरेंद्र मोदी के अलावा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी शुक्रवार को छत्तीसगढ़ पहुंचे हैं। इस दौरान राहुल गांधी ने कांकेर में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री पर जमकर हमला बोला।

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि मोदी ने नोटबंदी की, देश के लोगों को लाइन में खड़ा कर दिया। इससे सिर्फ चौकीदार के दोस्तों का भला हुआ था और किसी का भला नहीं हुआ। राहुल गांधी ने कहा कि नोटबंदी की गई और कालाधन वापस लाने के नाम पर लोगों का बेवकूफ बनाया गया। उन्‍होंने आगे कहा कि पीएम ने अपने कुछ बिजनेसमैन मित्रों का तीन लाख करोड़ से ज्यादा का कर्ज माफ किया, लेकिन किसानों के लिए कुछ नहीं किया।

राहुल ने हमला जारी रखते हुए कहा कि नीरव मोदी, विजय माल्या, मेहुल चोकसी देश का पैसा लेकर भाग गया। विजय माल्या देश छोड़ने से पहले वित्त मंत्री अरुण जेटली से मिलकर गया था। वहीं इस दौरान राहुल गांधी ने राफेल डील का मुद्दा भी उठाते हुए कहा कि मोदी सरकार ने एचएएल से कॉन्ट्रैक्ट छीनकर अनिल अंबानी की कंपनी को दे दिया।

यह भी पढ़ें- बोले चिदंबरम, कोई जेटली को याद दिलाए कि नोटबंदी पर पहले क्या कहा था

मोदी सरकार ने 526 करोड़ का हवाई जहाज, 1600 करोड़ रुपये में खरीदा। अनिल अंबानी ने पूरी जिंदगी में हवाई जहाज नहीं बनाया और एचएएल 70 साल से ये ही बना रही है। वह इतने पर ही नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि मोदी सरकार ने लोगों को चूना लगाने वाली कंपनियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। आम लोगों का पैसा छीनकर 15 उद्योगपतियों को दे दिया गया।

कांग्रेस ने जारी किया ‘जन घोषणा पत्र’

वहीं इस दौरान छत्तीसगढ़ चुनाव के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने डोंगरगढ़ में घोषणापत्र जारी कर दिया है, जिसे ‘जन घोषणा पत्र’ नाम दिया गया है। घोषणापत्र में किसानों पर फोकस किया गया है। इसके अलावा सरकार गठन के 10 दिन के भीतर किसानों के लिए तत्काल ऋण छूट, 60 वर्ष से अधिक उम्र के किसानों के लिए पेंशन का प्रावधान, घरेलू उपभोग, घरों के प्रावधान और शहरी और ग्रामीण परिवारों को भूमि के क्रमशः बिजली के बिलों काटने का वादा, घर-घर रोजगार, हर घर रोजगार के तहत रोजगार पर झुकाव, युवाओं के लिए शिक्षुता कार्यक्रम वित्तीय सहायता के लिए राजीव मित्र योजना के तहत 10 लाख बेरोजगार युवाओं को मासिक अनुदान का प्रावधान है।

यह भी पढ़ें- 68500: लाठीचार्ज के बाद अब राहुल का ऐलान, कांग्रेस शिक्षक अभ्‍यर्थियों के साथ, BJP को याद दिलाया दो करोड़ रोजगार का वादा

इतना ही नहीं अल्पसंख्यक समुदायों और उनके हितों के लिए उनकी सुरक्षा, नौकरी के अवसरों और व्यापार करने में आसानी के लिए विशेष सहायता के प्रस्ताव, 70-85 वन फसलों पर एमएसपी में वृद्धि और तेंदू पत्ता श्रमिकों के लिए 4000 रुपये प्रति बैग। दैनिक मजदूरी मजदूरों के लिए एक सम्मानजनक आय का प्रवाधान रखा गया है।

मालूम हो कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में पहले चरण की 18 सीटों के लिए 12 नवंबर को मतदान होना है। वहीं दूसरे चरण के लिए 20 नवंबर को 72 सीटों के लिए मतदान होगा। छत्तीसगढ़ में कुल 90 विधानसभा सीटें हैं। राज्य में अभी कुल 11 लोकसभा और राज्यसभा की पांच सीटें हैं। राज्य में कुल 51 सीटें सामान्य, 10 सीटें एससी और 29 सीटें एसटी के लिए आरक्षित हैं।

यह भी पढ़ें- CBI विवाद पर बोले राहुल, चौकीदार को नहीं करने देंगे चोरी, प्रदर्शन के बाद दी गिरफ्तारी