68500: लाठीचार्ज के बाद अब राहुल का ऐलान, कांग्रेस शिक्षक अभ्‍यर्थियों के साथ, BJP को याद दिलाया दो करोड़ रोजगार का वादा

ध्यान भटकाने की योजना

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। 68,500 के सहायक शिक्षक भर्ती के अभ्‍यर्थियों पर लखनऊ की पुलिस द्वारा लाठी बरसाने का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। शनिवार को कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने इसके लिए भाजपा सरकार को कठघरे में खड़ा किया है।

राहुल ने लाठीचार्ज में घायल महिला व पुरुष अभ्‍यर्थियों की तस्‍वीर आज सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए भाजपा  को दो करोड़ रोजगार देने वाले वादे को याद दिलाया है।

यह भी पढ़ें- शिक्षक अभ्‍यर्थियों पर लाठीचार्ज: अखिलेश ने कहा छात्र-नौजवान विरोधी है योगी सरकार, सपा नेताओं ने जाना घायलों का हाल

कांग्रेस अध्‍यक्ष ने आज ट्वीट कर कहा कि वादा था दो करोड़ रोजगार का, मगर यूपी में 68,500 सहायक शिक्षकों की भर्ती सही से कराए जाने की मांग कर रहे युवाओं के साथ योगी सरकार का बर्ताव देखिए।

यह भी पढ़ें- 68500: सहायक शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज, कई के सिर फूटे, बची सीटों पर नियुक्ति के लिए कर रहे थे प्रदर्शन

राहुल ने तीन तस्‍वीरें शेयर करते हुए ये भी सवाल उठाया है कि जो बच्चों का भविष्य बनाते हैं उनके भविष्य पर ऐसी मार? इसके अलावा राहुल ने ऐलान किया है कि कांग्रेस उत्तर प्रदेश के शिक्षक अभ्यर्थियों के साथ है। युवा इसका जल्द जवाब देंगे।

यह भी पढ़ें- रालोद ने कहा, योगी सरकार के पास लाठी-गोली के अलावा कुछ नहीं, शिक्षामित्रों को लेकर भी कही ये बात