इस वार्ड में भाजपा व कांग्रेस प्रत्‍याशी को बराबर संख्‍या में मिले वोट तो ऐसे हुआ फैसला

लकी ड्रॉ

आरयू वेब टीम। 

कहते है जब सितारें बुलंदी पर हो तो सबकुछ ठीक ही होता है। लोकसभा, विधानसभा के बाद अब यूपी नगर निकाय चुनाव में भी भारतीय जनता पार्टी को बंपर जीत मिली है। वहीं भाग्‍य के मामले में भी आज भाजपा की ही प्रत्याशी ने बाजी मारते हुए विरोधी कांग्रेस की प्रत्‍याशी के जीत का सपना तोड़ दिया।

ये था पूरा मामला

मथुरा जिले के वार्ड नंबर 56 में आज पार्षद पद के दो प्रत्‍याशियों को बराबर की संख्‍या में मत मिलने पर कुछ देर के लिए लोग असमंज्‍सय में पड़ गए। भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशियों को बराबर मत मिलने पर पर्ची निकाल कर चुनाव परिणाम पर फैसला सुनाया गया। फैसले के अनुसार लकी ड्रॉ में भाजपा की प्रत्याशी मीरा अग्रवाल ने बाजी मारी।

यह भी पढ़ें- Live: अयोध्या, मथुरा, वाराणसी, मुरादाबाद, सहारनपुर नगर निगम पर BJP जीती, अलीगढ़ की सीट पर हुआ बसपा का कब्जा

बताते है कि सुबह से ही वार्ड नंबर 56 के मतों की गिनती के दौरान भाजपा की मीरा अग्रवाल और कांग्रेस की प्रत्‍याशी निमाई पंडित एक दूसरे को बराबर से टक्‍कर देती नजर आई। मतगणना पूरी होने पर दोनों के ही पक्ष में 874-874 वोट मिलने की बात सामने आई। जिसके बाद फैसले के लिए दोनों पक्षों की रजामंदी से ड्रा के द्वारा निर्णय लिया गया। फैसला आते ही भाजपा के कार्यकर्ताओं ने जहां जश्‍न मनाना शुरू कर दिया। वहीं कांग्रेस के लोगों मायूस हो गए, कांग्रेसियों का कहना था कि उन्‍हें ऐसा लगा जैसे वह जीतकर भी हार गए।

यह भी पढ़ें- बोले योगी निकाय चुनाव में प्रत्‍याशी का चेहरा नहीं, देखें कमल का फूल