आरयू वेब टीम। पुणे में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया है। जहां एक दीवार गिरने की वजह से 15 लोगों की मौत हो गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मरने वालों में चार बच्चे और एक महिला है। हादसा आज सुबह तेज बारिश के बाद हुआ। मौके पर पहुंची एनडीआरएफ की टीम राहत बचाव कार्य में जुट गई।
बताया जा रहा है कि आज सुबह तेज बारिश के बाद कोंधवा इलाके में झुग्गियों पर 60 फुट लंबे चौड़े कंपाउंड की दीवार गिर गई, जिसमें सोए कई लोग दब गए। हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची राहत बचाव की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। दमकल विभाग के मुताबिक जिन दो लोगों जिंदा निकाला गया हैं उनकी हालत बेहद गंभीर है और उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
वहीं मरने वालों की संख्या 15 है, जिनमें चार बच्चों समेत एक महिला शामिल है। हादसे के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने मृतक के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की कर दी है।
हादसे के बारे में पुणे के जिलाधिकारी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ‘भारी बारिश के कारण दीवार गिरी। शुरुआती जांच में कंस्ट्रक्शन कंपनी की गड़बड़ी सामने आ रही है। 15 लोगों की मौत छोटी घटना नहीं है। मृतकों में ज्यादातर बिहार और बंगाल के लोग हैं। पीड़ितों की हरसंभव सहायता की जा रही है।’
यहां बताते चलें कि पुणे में अगले चार दिन तक भारी बारिश की आशंका जताई गई है। मुंबई समेत अन्य कोंकण क्षेत्र में भी भारी बारिश का पूर्वानुमान है। मौसम विभाग के मुताबिक अरब सागर के ऊपर मॉनसून का दबाव बना हुआ है जो अगले कुछ दिनों में भारी से अति भारी बारिश करा सकता है। वहीं मुंबई में शुक्रवार से बारिश हो रही है। कई जगहों पर जलभराव की समस्या खड़ी हो गई है।
सड़कों पर पानी भरने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मुंबई में कुछ देर बारिश रुकने के बाद पिछली रात फिर बारिश शुरू हो गई। मुंबई में मौसम विभाग ने कहा है कि अगले 24 घंटे में काफी तेज बारिश होने की आशंका है।