स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किया सर्कुलर, अधिकारियों से कहा, बैठकों में बिस्किट की बजाय बादाम-अखरोट रखें

स्वास्थ्य मंत्रालय
(फाइल फोटो)

आरयू वेब टीम। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक सर्कुलर जारी कर कहा है कि अब विभाग के किसी भी कार्यक्रम और मीटिंग्स में बिस्किट के बदले नाश्ते में ड्राइफ्रूट दिए जाएंगे। स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक सर्कुलर जारी कर कहा है कि अब विभाग के किसी भी कार्यक्रम और मीटिंग्स में हेल्दी फूड में मंत्रालय ने लईया-चना, भुना चना, खजूर, बादाम, अखरोट जैसे ड्राइफ्रूट को शामिल किया है।

सर्कुलर जारी कर मंत्रालय ने अपने अधीन आने वाले सभी डिपार्टमेंट्स को सूचित कर दिया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक सर्कुलर में यह भी कहा गया है कि मंत्रालय के अधीन आने वाले सभी कैंटिनों में भी बिस्किट की बिक्री पर रोक लगा दी गई है।

दरअसल स्वस्थ मंत्रालय ने फैसला लिया है कि स्वास्थ्य कार्यक्रम और मीटिंग्स में अब से बिस्किट के बदले नाश्ते में हेल्दी फूड दिया जाये। दरअसल, अखरोट और बादाम जैसी चीजों में हेल्दी फैट के साथ ही फाइबर, विटमिन्स, मिनरल्स के साथ-साथ भरपूर मात्रा में ऐंटिऑक्सिडेंट्स भी होता है। साथ ही खजूर सेहत के लिए फायदेमंद रहता है। इसलिए एनर्जी को बनाए रखने के लिए मंत्रालय ने ऐसा सर्कुलर जारी किया है।

बता दे कि इससे पहले एक अन्य आदेश में कहा गया था कि स्वास्थ्य मंत्रालय की बैठकों में प्‍लास्टिक के बोतलों में बंद पानी का इस्तेमाल न हो। उसके लिए कांच के बोतल/जार का इस्तेमाल किया जाए।