BJP ने जारी की स्‍टार प्रचारकों लिस्‍ट, 40 नेताओं के बीच आडवाणी-जोशी को नहीं मिली जगह

जोशी आडवाणी
मुरली मनोहर जोशी व लाल कृष्णा आडवाणी (फाइल फोटो।)

आरयू वेब टीम। 

लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अपने वरिष्‍ठ नेताओं को किनारे कर दिया है। पार्टी ने इस बार वरिष्‍ठ नेता मुरली मनोहर जोशी व लाल कृष्‍ण आडवाणी को टिकट नहीं दे रही है। इतना ही नहीं जारी हुई उत्तर प्रदेश भाजपा के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में भी दोनों नेताओं के नाम नहीं हैं।

2019 लोकसभा चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश के लिए 40 स्टार प्रचारकों की जारी इस लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, अरुण जेटली, सुषमा स्वराज, स्‍मृति ईरानी और उमा भारती समेत कई दिग्गज नेताओं के नाम शामिल हैं, मगर लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी का नाम नहीं है।

जोशी आडवाणी

 

यह भी पढ़ें- #LokSabhaChunav: BJP ने जारी की 184 उम्‍मीदवारों की पहली सूची, PM मोदी-शाह सहित इनको मिला टिकट, देखें पूरी लिस्‍ट

वहीं बताया जा रहा है कि पार्टी के टिकट न देने के फैसले को लेकर बीजेपी के संगठन महासचिव राम लाल ने मुरली मनोहर जोशीसे मुलाकात की। राम लाल ने मुरली मनोहर जोशी को बताया कि पार्टी ने फैसला किया है कि आपको लोकसभा चुनाव नहीं लड़वाया जाए।

इसके साथ ही राम लाल ने उनसे कहा कि पार्टी चाहती है कि आप पार्टी ऑफिस आकर चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान करें, लेकिन जोशी और अडवाडी ने ऐसा करने से साफ इंकार कर दिया है। साथ ही उन्होंने राम लाल से कहा कि अगर चुनाव न लड़वाने का फैसला हुआ है तो कम से कम पार्टी अध्यक्ष को आकर हमें बताना चाहिए था।

यह भी पढ़ें- अमित शाह का बड़ा ऐलान, 75 साल से अधिक उम्र के नेताओं को नहीं दी जाएगी जिम्‍मेदारी