हसनगंज में पति ने कर दी वन अधिकारी की गला रेतकर हत्‍या, बेटी-दामाद को कमरे में बंदकर उठाया खौफनाक कदम, सामने आ रही ये वजह

अधिकारी पत्‍नी की हत्‍या
पुलिस की गिरफ्त में आरोपित पति।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। राजधानी लखनऊ के हसनगंज कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार को हुई एक घटना से इलाकाई लोग सहम गए। क्षेत्रिय वन अधिकारी की पति ने ही घर में गला रेतकर हत्‍या कर दी। घटना को अंजाम देने से पहले आरोपित पति ने अपनी बेटी व दामाद को भी कमरें में बंद कर दिया था। शोर-सुनकर मौके पर पहुंचे पड़ोसियों ने भाग रहे आरोपित पति की पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया। घटना के पीछे पैसे का लेन-देन व अवैध संबंध की बात सामने आ रही है। हसनगंज पुलिस ने शव को पोस्‍टमॉर्टम के लिए भेजने के साथ ही आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए अपनी जांच शुरू कर दी है।

इंस्पेक्टर हसनगंज अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मूल रूप से अयोध्या के रानी बाजार की रहने वाली शीला गुप्ता यहां हजरतगंज नरही स्थित वन विभाग के मुख्यालय में अधिकारी हैं। वह परिवार के साथ हसनगंज के बाबूगंज स्थित एक मकान में किराए पर परिवार के साथ रहती थीं।

यह भी पढ़ें- UP: शक में शैतान बनें बुजुर्ग ने पत्‍नी व दो बेटियों की हथौड़े से सिर कूंच कर दी हत्‍या, तीसरी की हालत गंभीर

आज सुबह शीला गुप्‍ता उठकर अपने घर के काम कर रही थीं। बेटी वैष्णवी और दामाद सत्येंद्र कुमार कमरे में सो रहे थे। इस बीच शीला का पति बसंत से झगड़ा होने लगा। बेटी-दामाद जाग पाते इससे पहले ही बसंत ने उनके कमरे को बाहर से बंद कर दिया और फिर चाकू से पत्‍नी का गला रेतने लगा।

बाप को हैवान बनता देख बेटी-दामाद ने शोर मचाना शुरू कर दिया। आवाज सुन मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों ने घटना को अंजाम देने के बाद भाग रहे बसंत को घर के पास ही दबोचने के साथ ही जमकर पिटाई कर दी। घर में दाखिल होने पर अंदर का नजारा देख लोग सहम गए। खून से लथपथ हालत में जमीन पर पड़ी शीला गुप्‍ता तड़प रहीं थीं। पड़ोसी शीला की बेटी और दामाद के कमरे बंद कुंडी खोलने के साथ ही शीला को अस्पताल लेकर पहुंचे, हालांकि तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।

यह भी पढ़ें- प्रेमिका से बनाया अवैध संबंध तो मकान मालिक ने दोस्‍तों के साथ मिलकर किराएदार को मार डाला, गिरफ्तार

इंस्‍पेक्‍टर हसनगंज ने बताया कि बसंत के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उसे घटना में इस्‍तेमाल चाकू के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। बसंत का आरोप है कि उसने शीला के अवैध संबंध के चलते उसकी हत्‍या की है, जबकि परिजनों का कहना है कि नीबू-पानी का ठेला लगाने वाला बसंत आए दिन पैसों के लिए शीला की पिटाई करता था। पुलिस आरोपित पति से विस्‍तार से पूछताछ करने के साथ ही सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।