प्रेमिका से बनाया अवैध संबंध तो मकान मालिक ने दोस्‍तों के साथ मिलकर किराएदार को मार डाला, गिरफ्तार

अवैध संबंध
हत्या के मामले में पकड़ें गए चारों आरोपित।

आरयू संवाददाता, लखनऊ। पारा इलाके में अवैध संबंध के चलते एक युवक की बेरहमी से हत्‍या किए जाने का सनसनीखेज मामला रविवार को उस समय सामने आया जब युवक की लाश मलिहाबाद के एक नाले से बरामद हुई। पुलिस ने शव को पोस्‍टमॉर्टम के लिए भेजने के बाद छानबीन करते हुए मृतक के मकान मालिक व उसके तीन साथियों को हत्‍या करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की जांच में सामने आया है कि किराएदर द्वारा मकानमालिक की प्रेमिका से अवैध संबंध बनाने से नाराज मकानमालिक ने अपने साथियों के साथ मिलकर युवक की शनिवार की रात हत्‍या करने के बाद शव को नाले में फेंक दिया था।

एएसपी पूर्वी सुरेश चंद्र रावत ने रविवार की रात मीडिया को बताया कि मूल रूप से हरदोई जिले के संडीला निवासी आलोक कुमार गुप्‍ता (25 साल) प्‍लम्‍बर का काम करने के साथ ही पारा की कनकसिटी कॉलोनी स्थित सिपाहीराम पाल के मकान में किराए पर रहता था।

यह भी पढ़ें- अवैध संबंध में रोड़ा बनने पर पत्‍नी ने अपने प्रेमियों से कराई थी श्‍यामबाबू की हत्‍या

उसी मकान में रह रही एक अन्‍य महिला से सिपाहीराम के अवैध संबंध थे। इसी दौरान आलोक के अवैध संबंध भी महिला से बन गए थे। जिसकी भनक लगने पर सिपाहीराम ने आलोक को रास्‍ते से हटाने की ठान ली। उसने साजिश रचते हुए शनिवार की रात आलोक को जमकर शराब पिलाई। आलोक के नशे में धुत होने के बाद पारा क्षेत्र के ही निवासी अपने दोस्‍त मोनू पांडेय, बब्‍लू प्रजापति, हिमांशु गुप्‍ता व अन्‍य की सहायता से आलोक को पीट-पीटकर  सिपाहीराम ने मार डाला। हत्‍या के बाद शव को मलिहाबाद के पिलसुआ गांव स्थित बेता नाला में फेंक दिया। रविवार को आलोक की लाश नाले में देख गांववालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकालकर छानबीन की तो पूरा मामला सामने आ गया।

यह भी पढ़ें- शर्मनाक: अवैध संबंध बनाने से रोकने पर पत्‍नी ने पति के दोस्‍त के साथ मिलकर की थी बेरहमी से SGPGI कर्मी की हत्‍या

सीओ आलमबाद लाल प्रताप सिंह ने बताया कि शुरूआती पूछताछ में सिपाहीराम पुलिस के सामने बहाने बनाता रहा, लेकिन कड़ाई करने पर उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। इस मामले में आलोक की बहन रूबि गुप्‍ता की तहरीर पर आरोपितों के खिलाफ धारा 302 के अलावा 201, 147, 149, 323 व 364 के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस ने घटना में शामिल सिपाहीराम, मोनू, बब्‍लू व हिमांशु को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि घटना में शामिल सिपाहीराम के अन्‍य दोस्‍तों की तलाश कर रही है।

यह भी पढ़ें- अवैध संबंध के विरोध पर युवक ने कर दी पत्‍नी की हत्‍या, मासूम चश्‍मदीद ने सुनाई बाप के हैवानियत की दास्‍तां