आरयू संवाददाता,
पीजीआइ। पीजीआइ इलाके की डूडा कॉलोनी में बुधवार की रात एसजीपीजीआइ कर्मी फिरोज की हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि उसकी ही पत्नी गुड़िया ने पति के दोस्त व अपने आशिक चुनमुन लाल के साथ मिलकर की थी। अवैध संबंध में बाधक बनने पर दोनों ने पंप ऑपरेटर का गला दबाने के साथ ही सिर पर बेरहमी से ताबड़तोड़ वारकर उसे मार डाला था। रिश्तों और भरोसे को तार-तार करने वाला ये सनसनीखेज खुलासा गुरुवार को सीओ कैंट चक्रेश मिश्र ने किया है। पीजीआइ पुलिस ने घटना में इस्तेमाल प्लास बरामद करने के साथ ही पत्नी व उसके प्रेमी को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
फिरोज से दोस्ती कर पत्नी से बनाए अवैध संबंध
इंस्पेक्टर पीजीआइ विकास पांडेय ने बताया कि फिरोज जहां एसजीपीजीआइ में पंप ऑपरेटर था, वहीं ट्रॉमा टू के पीछे पत्नी बच्चों के साथ रहने वाला चुनमुन लाल लोगों का कपड़ा प्रेस कर परिवार चलाता है। इसी काम के चलते वह भी एसजीपीजीआइ जाता रहता था, इस दौरान चुनमुन की फिरोज से दोस्ती हो गयी। जिसके बाद चुनमुन फिरोज के घर भी आने-जाने लगा और गुड़िया से उसके अवैध संबंध हो गए। कुछ महीने पहले इसकी भनक फिरोज को लगी तो उसने दोनों को समझाने के बाद इसका विरोध शुरू कर दिया। जिसके बाद दोनों फिरोज को रास्ते से हटाने की प्लानिंग करनेे लगे।
खाने में दी नींद की गोली, गला दबाया और फिर…
पुलिस की लंबी पूछताछ के आगे टूटी गुड़िया ने बताया कि काफी समय प्लानिंग के बाद उसने मंगलवार को पति को रास्ते से हमेशा के लिए हटाने की पूरी तैयारी कर ली थी। फिरोज नौकरी कर मंगलवार की रात घर पहुंचा तो उसने खाने में नींद की दवा मिलाकर उसे खिला दिया।
जिसके बाद उसने चुनमुन को मोबाइल पर कॉल कर घर बुलाया और फिर गहरी नींद में सो चुके पति का दोनों गला दबाने लगे तो दम घुटने के चलते उसकी नींद खुल गयी और फिरोज ने विरोध करते हुए चुनमुन को पकड़ लिया। जिसके बाद उसने वहां रखे प्लास से फिरोज के सिर पर कई वार कर दिए और फिर पति की पकड़ ढीली होने पर दोनों ने उस पर काबू करते हुए गला दबाकर उसकी जान ले ली।
घर से बरामद हुआ खून से सना प्लास और चादर
वहीं पुलिस ने पत्नी की निशानदेही पर किचन में छिपाकर रखे घटना में इस्तेमाल खून से सने प्लास के अलावा एक चादर भी बरामद की है। जिसपर फिरोज का काफी खून लगा हुआ था। वहीं पुलिस ने घटना में इस्तेमाल पत्नी व चुनमुन के मोबाइल को भी जांच के लिए कब्जे में ले लिया है।
यह भी पढ़ें- आशिक के साथ मिलकर की पति की हत्या, घर में मिली चार माह पुरानी लाश
घर में मिली थी भरोसे का शिकार हुए फिरोज की लाश
बताते चलें कि मवईया स्थित डूडा कॉलोनी स्थित आवास में बुधवार सुबह एसजीपीजीआइ के 35 वर्षीय पंप चालक फिरोज की लाश मिली थी। उसके सिर के साथ ही शरीर के अन्य हिस्सों पर भी चोट के निशान थे, जबकि परिस्थिजन्य साक्ष्य व पत्नी की गतिविधियों से पुलिस व आसपास के लोगों का शक उसके ही उपर था। जिसके बाद पुलिस ने उससे पूछताछ शुरू किया तो शातिर पत्नी घंटों पुलिस को छकाती रही, लेकिन आज वो पुलिस के सामने टूट गयी और फिर उसने पुलिस को रिश्ते और भरोसे को तार-तार करने वाली कहानी सुनाई। पत्नी के कबूलनामे के बाद पुलिस ने उसके प्रेमी चुनमुनलाल को भी धर दबोचा। वहीं फिरोज के गोण्डा निवासी भाई आजाद खान की तहरीर पर पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उन्हें न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।