मुलायम के बयान पर राबड़ी का तंज, हो गई है उम्र, याद नहीं रहता

राबड़ी का तंज
राबड़ी देवी (फाइल फोटो।)

आरयू वेब टीम। 

समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव द्वारा संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आगामी लोकसभा चुनाव 2019 के बाद दोबारा प्रधानमंत्री चुने जाने की इच्छा जताए जाने पर बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने टिप्‍पणी की है। उन्‍होंने कहा है कि मुलायम सिंह यादव के बयान की कोई प्रासंगिकता नहीं है।

यह भी पढ़ें- मुलायम का बड़ा बयान, संसद में बोले चाहता हूं फिर से देश के प्रधानमंत्री बनें मोदी

राबड़ी ने मुलायम के बयान पर तंज कसते हुए कहा कि ”उनकी उम्र हो गयी है। याद नहीं रहता है। कब क्या बोल देंगे, उनकी बोली कोई मायने नहीं रखती है। यहां बताते चलें कि सपा के संस्थापक मुलायम सिंह यादव पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के समधी भी हैं। राबड़ी देवी की सबसे छोटी बेटी राजलक्ष्मी की शादी मुलायम सिंह यादव के बड़े भाई स्व. रणवीर सिंह यादव के पुत्र तेज प्रताप सिंह यादव से हुई है।

यह भी पढ़ें- मोदी को फिर से पीएम बनाए जाने वाले बयान पर भाजपा ने कहा, जनता की भावनाओं को समझने वाले नेता हैं मुलायम सिंह

गौरतलब है कि बुधवार को लोकसभा में समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव ने कहा था कि ”मेरी इच्छा है कि प्रधानमंत्री मोदी, आप फिर से प्रधानमंत्री बनें। मैंने अनुभव किया है कि जब भी मैं आपसे मिला, आपने मेरा काम तुरंत पूरा किया।

यह भी पढ़ें- शिवपाल का सवाल, मुलायम ने मायावती को नहीं माना बहन तो अखिलेश की बुआ कैसे हुई, फिरोजबाद से चुनाव लड़ने का भी किया ऐलान

वहीं मुलायम के बयान पर समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता अमर सिंह ने भी प्रतिक्रिया दी थी। उनका कहना था कि मुलायम का यह बयान भ्रम फैलाने वाला है। उन्होंने यह भी संकेत दिया कि यह सपा और बसपा पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों को छुपाने की ये एक रणनीति हो सकती है।

यह भी पढ़ें- IRCTC टेंडर घोटाला: लालू यादव, राबड़ी और तेजस्‍वी को मिली नियमित बेल