दर्दनाक: मुजफ्फरपुर में बोलेरो ने स्‍कूली बच्‍चों को कुचला, नौ की मौत 24 घायल

बच्‍चों को कुचला

आरयू वेब टीम।

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर में आज दिल दहलाने वाला हादसा हो गया है। हादसे में एक ही स्‍कूल के नौ बच्चों की मौत हो गयी है, जबकि 24 गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना के बारे में जिलाधिकारी धमेंद्र सिंह ने मीडिया को बताया कि स्कूल में छुट्टी के बाद बच्चों को सड़क पार कराया जा रहा था, तभी एक अनियंत्रित बोलेरो ने यह हादसा कर दिया।

बताया जा रहा है कि शनिवार को मीनापुर प्रखंड के धर्मपुर विद्यालय की छुट्टी होने के बाद बच्चे रोड क्रास कर रहे थे, ठीक उसी समय तेज गति से आ रही बोलेरो ने कुछ बच्चों को टक्‍कर मार दी। उसके बाद भी बोलेरो रुकी नहीं और आगे तक मासूमों को कुचलते हुए भाग निकली।

यह भी पढ़ें- राजस्‍थान में सौ फिट की ऊंचाई से नदी में गिरी बस, 32 की मौत, नाबालिग के हाथ में थी स्टेयरिंग

हादसे के बाद कोहराम मच गया। किसी तरह लोगों ने घायल बच्‍चों को अस्‍पताल पहुंचाया। जहां डॉक्‍टरों ने नौ बच्‍चों को मृत घोषित कर दिया, जबकि 24 अन्‍य घायल बच्‍चों को मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच में भर्ती किया गया। घायलों मे दो बच्चों की हालत काफी नाजुक बनी है, जबकी बाकी बच्चों का एक्सरे और मेडिकल जांच कर लिया गया है। कई बच्चों के हाथ-पैर में चोट लगी है। दूसरी ओर हादसे की जानकारी लगते ही बच्‍चों के घरवाले अस्‍पताल पहुंचे, जिनके रोने-पीटने से अस्‍पताल का माहौल काफी गमगीन था।

एसपी विवेक कुमार ने स्‍थानीय मीडिया को बताया कि बच्चे दौड़कर सड़क पार कर रहे थे, इसी दौरान यह घटना हुई है। घटना की जानकारी लगते ही प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे थे।

परिजनो, स्‍थानीय लोगों मे रोष

घटना के बाद बच्चों के परिजनों के साथ ही स्थानीय लोग भी काफी आक्रोशित हैं। लोगों का कहना था कि हादसे में स्कूल की लापरवाही सामने आयी है, स्कूल के शिक्षकों द्वारा बच्चों को सड़क पार करते वक्त गाइड नहीं किया गया। अन्य दिनों में बच्चों को सड़क पार कराने के लिए वहां शिक्षक मौजूद रहते थे, लेकिन आज बच्चे अपने-आप सड़क पार कर रहे थे। वहीं स्थानीय विधायक का कहना है कि ड्राइवर नशे में था। बच्चों को अस्पताल तक लाने के लिए वाहन की व्यवस्था नहीं हो पायी। विधायक ने यह भी कहा कि इस घटना के लिए प्रशासन के लोग जिम्मेदार हैं।

मृतक के परिजनों को मिलेगा चार लाख का मुआवजा

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुख्य सचिव से बातचीत कर घटना की जानकारी ली। उन्होंने घायलों के समुचित इलाज का आदेश देते हुए, इस घटना की जांच की बात कही है। साथ ही बिहार सरकार ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए मारे गए बच्चों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है।

यह भी पढ़ें- सीवान: कोहरे के चलते ट्रेन की चपेट में आने से महिलाओं समेत चार की मौत, जान बचाने को पुल से कूद सात लोग