JDU में बढ़ा प्रशांत किशोर का कद, नीतीश कुमार ने बनाया राष्‍ट्रीय उपाध्‍यक्ष

बढ़ा प्रशांत किशोर का कद
नीतीश कुमार के साथ प्रशांत किशोर। (फाइल फोटो)

आरयू वेब टीम। 

बिहार के मुख्यमंत्री व जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार ने राजनीतिक रणनीतिकार के तौर पर अपनी पहचान बना चुके प्रशांत किशोर को पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद की जिम्‍मेदारी सौंपी है। प्रशांत ने हाल ही में जेडीयू में शामिल होकर अपनी राजनीतिक पारी शुरू की थी। वहीं नई जिम्‍मेदारी मिलने के बाद अब पार्टी में प्रशांत का कद दूसरे नंबर का हो गया है।

प्रशांत किशोर को नई जिम्मेदारी मिलने का ऐलान करते हुए पार्टी प्रवक्‍ता केसी त्यागी ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने प्रशांत किशोर की योग्यता और क्षमता को देखते हुए यह जिम्मेदारी दी है। मैं इसका स्वागत करता हूं। इससे आने वाले समय में पार्टी को सही दिशा और गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि प्रशांत के उपाध्यक्ष बनने से पार्टी मजबूत होगी।

यह भी पढ़ें- चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर की राजनीत में इंट्री, नीतीश ने कराया जेडीयू में शामिल

बता दें कि 2017 के विधानसभा चुनावों के दौरान वे यहां कांग्रेस पार्टी की तरफ से मैदान में उतरे थे, लेकिन मोदी और नीतीश जैसे दिग्गजों को सत्ता की सीढ़ियां चढ़ाने वाले इस मैनेजमेंट गुरु को यूपी से निराशा ही हाथ लगी थी।

प्रशांत किशोर ने साल 2014 के लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी के लिए कैंपेन किया था। मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद प्रशांत किशोर धीरे-धीरे भाजपा से दूर हो गए। 2014 के बाद सियासी गलियारों में वह तेजी से चर्चित हुए। इसके बाद उन्होंने बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा के खिलाफ नीतीश कुमार के लिए कैंपेन किया। नीतीश की जेडीयू और लालू की आरजेडी तथा कांग्रेस को साथ लाकर महागठबंधन बनाने के पीछे भी प्रशांत किशोर की अहम भूमिका मानी जाती है। इस महागठबंधन में बिहार चुनाव में भाजपा को सीधी मात दी।

यह भी पढ़ें- शिक्षा का स्‍तर सुधारने के लिए मानसिकता बदलने और सिस्‍टम ठीक करने की जरूरत: नीतीश कुमार

इसके बाद राहुल गांधी ने कांग्रेस के लिए रणनीति बनाने के लिए पीके की सेवा ली। 2017 में यूपी विधानसभा चुनाव में पीके ने 27 साल यूपी बेहाल का नारा दिया। राहुल गांधी ने प्रदेश भर में खाट सभा का आयोजन किया। इसके बाद सपा से गठबंधन की रूपरेखा तैयार करने में भी पीके की रणनीति को ही प्रमुख माना गया।

यह भी पढ़ें- नीतीश ने तोड़ी चुप्‍पी कहा, अपना फैसला लेने के लिए स्‍वतंत्र हैं शरद यादव