आरयू वेब टीम।
चुनावी रणनीति बनाने में माहिर माने जाने वाले प्रशांत किशोर ने रविवार को राजनीत में कदम रखा है। आज पटना में आयोजित जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) की राज्य कार्यकारिणी बैठक के दौरान नीतीश कुमार की मौजूदगी में प्रशांत किशारे जेडीयू में शामिल हो गए।
दूसरी ओर इससे पहले प्रशांत किशोर ने ट्वीट कर खुद इस बात की तस्दीक कर दी थी कि वह अब पूरी तरह से राजनीति में आ गए हैं। प्रशांत किशोर ने रविवार की सुबह ट्वीट कर कहा- बिहार से नयी यात्रा शुरू करने के लिए काफी उत्साहित हूं। बताया जा रहा है कि प्रशांत किशोर को जल्द ही सरकार और पार्टी में कोई बेहद अहम जिम्मेदारी दी जाएगी। हालांकि अभी जिम्मेदारी के बारे में खुलासा नहीं किया गया है।
यह भी पढ़ें- मोदी के मंत्रिमंडल में JDU को जगह नहीं मिली तो लालू ने ऐसे उड़ाई नीतीश की खिल्ली
उल्लेखनीय है कि बिहार से राजनीत का सफर शुरू करने वाले प्रशांत किशोर ने ही नीतीश कुमार की चुनावी रणनीत तय की थी। माना जाता है कि उन्होंने ही नीतीश कुमार को सीएम की कुर्सी तक पहुंचाने में सबसे अहम भूमिका निभाई थी।
इसके अलावा पीके के नाम से भी पहचाने जाने वाले प्रशांत किशोर को बीजेपी और कांग्रेस दोनों का ही करीबी माना जाता रहा है, लेकिन पार्टियों को छोड़कर जेडीयू से राजनीतिक पारी की शुरुआत ने लोगों को काफी हैरान कर दिया है।
यह भी पढ़ें- महागठबंधन को झटका, लालू की भाजपा विरोधी महारैली में हिस्सा नहीं लेगी JDU
प्रशांत किशोर के बारे में बताते चलें कि ये इंडियन पॉलिटिकल एक्शन कमेटी नाम का संगठन चलाते हैं जो लीडरशिप, सियासी रणनीति, मैसेज कैंपेन और भाषणों की ब्रांडिंग करता है। 2014 में बीजेपी का साथ छोड़ने के बाद प्रशांत किशोर ने 2015 में बिहार चुनाव के लिए नीतीश-लालू के महागठबंधन से हाथ मिलाया था। हालांकि नीतीश कुमार के महागठबंधन से अलग होने के बाद प्रशांत किशोर ने उनसे किनारा कर लिया था।
यह भी पढ़ें- छठीं बार बिहार के सीएम बने नीतीश ने कहा जनहित में लिया फैसला