नीतीश ने तोड़ी चुप्‍पी कहा, अपना फैसला लेने के लिए स्‍वतंत्र हैं शरद यादव

बिहार
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम।

दिल्‍ली में पीएम मोदी से मिलने के बाद बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने जेडीयू सांसद शरद यादव पर बड़ा बयान दिया है। नीतीश ने मीडिया के सामने शरद यावद के मामले चुप्‍पी तोड़ते हुए कहा कि शरद यादव अपना फैसला लेने के लिए आजाद हैं। वहीं शरद पर कार्रवाई के सवाल पर नीतीश कुमार ने चुप्‍पी साध ली। उन्‍होंने आगे इतना ही कहा कि बिहार में महागठबंधन तोड़कर बीजेपी के साथ जाने का फैसला पार्टी का था।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पर्लियामेंट कॉम्प्लेक्स में मुलाकात के बाद नीतीश कुमार मीडिया से रू-ब-रू हुए। उन्‍होंने अपनी और पीमए मोदी की इस मुलाकात को औपचारिक मुलाकात बताया। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि बिहार में विकास की खास योजनाओं को लेकर अगस्त के आखिर में एक बार फिर आकर प्रधानमंत्री से मुलाकात करेंगे।

यह भी पढ़ें- छठीं बार बिहार के सीएम बने नीतीश ने कहा जनहित में लिया फैसला

बिहार में बीजेपी-जेडीयू की सरकार बनने के बाद नीतीश कुमार की प्रधानमंत्री मोदी से ये पहली मुलाकात थी। वहीं जेडीयू के बड़े नेता और राज्यसभा सांसद शरद यादव के बगावती तेवर पर नीतीश कुमार ने पहली बार चुप्पी तोड़ी। उन्‍होंने कहा कि शरद यादव अपना फैसला लेने के लिए स्वतंत्र हैं। आगे उन्होंने बस इतना ही कहा कि बिहार में बीजेपी के साथ जाने का फैसला पार्टी ने सोच-विचार कर लिया है।

यह भी पढ़ें- नीतीश को मिला 131 विधायकों का साथ, साबित किया बहुमत

बता दें कि इससे पहले जेडीयू महासचिव केसी त्यागी ने आज विपक्ष की होने वाली बैठक पर जमकर हमला बोला। उन्‍होंने कहा है कि विपक्ष की बैठक में जेडीयू को बुलाकर हमारी पार्टी में फूट डालने की कोशिश की जा रही है। दरअसल कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज विपक्ष की बैठक बुलाई है।

इस बैठक में 18 विपक्षी दल सोनिया गांधी के नेतृत्व में बैठक कर विभिन्न मुद्दों पर एनडीए सरकार को घेरने के लिए आम रणनीति तैयार करेंगे। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार शरद के करीबी राज्यसभा सांसद अली अनवर के भी इस बैठक में हिस्सा लेने के कयास लगाए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें- नीतीश ने भी कोविंद को समर्थन देने का किया ऐलान