महात्‍मा गांधी को याद कर वेंकैया नायडू ने ली उपराष्‍ट्रपति पद की शपथ

वेंकैया नायडू
एम वेंकैया नायडू। (फाइल फोटो)

आरयू वेब टीम।

एम. वेंकैया नायडू ने आज सुबह देश के उपराष्ट्रपति पद की शपथ ले ली है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रपति भवन में आयोजित कार्यक्रम में उन्हें 13वें उपराष्ट्रपति के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह करीब चार मिनट में पूरा हुआ। समारोह की खास बात यह भी रही कि वेंकैया नायडु ने हिंदी में शपथ ली।

उप राष्‍ट्रपति की शपथ लेने से पहले वेंकैया नायडू राजघाट पहुंचे जहां उन्‍होंने महात्‍मा गांधी को याद कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद उन्‍होंने संघ से जुड़े रहने वाले पं. दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर भी माल्यार्पण किया।

यह भी पढ़ें- जानें, देश के 13वें उपराष्ट्रपति बनने के बाद क्या बोले वेंकैया नायडू

शपथ लेने के बाद उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू संसद भवन पहुंचे, जहां उन्होंने संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर पदभार ग्रहण किया।

वेंकैया नायडू के शपथ लेने के साथ ही पहली बार देश के चारों शीर्ष पदों पर भाजपा और संघ से जुड़े लोगों का अधिकार हो गया। उपराष्‍ट्रपति से पहले राष्‍ट्रपति, प्रधानमंत्री और लोकसभा अध्‍यक्ष के पद पर भाजपा और संघ की विचारधारा से जुड़े लोग मौजूद थे।

यह भी पढ़ें- मायावती का कोविंद पर तंज, गांधी जी के साथ बाबा साहब को भी अर्पित करने चाहिए थे पुष्‍प

वहीं शपथ ग्रहण समारोह के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्‍यक्ष अमित शाह, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पूर्व राष्‍ट्रपति हामिद अंसारी, विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद, कई केंद्रीय कैबिनेट मंत्री समेत तमाम वीवीआईपी लोग मौजूद रहे। शपथ लेने के साथ वेंकैया नायडू ने दो बार उपराष्ट्रपति रहे हामिद अंसारी का स्थान लिया है।

यह भी पढ़ें- उपराष्‍ट्रपति पद के नामांकन के बाद भावुक हुए नायडू, कहा मेरी मां की तरह है पार्टी