अटल बिहारी वाजपेयी क्रिकेट स्‍टेडियम का उद्धाटन कर योगी ने कहीं ये बातें

वाजपेयी क्रिकेट स्‍टेडियम
क्रिकेट स्‍टेडियम का उद्धाटन करते मुख्‍यमंत्री साथ में दिनेश शर्मा व अन्‍य।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। यह स्टेडियम उत्तर प्रदेश को खेल के क्षेत्र में नया आयाम देगा। इसमें प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद उत्तर प्रदेश के खिलाड़ी देश तथा प्रदेश को काफी गौरवांवित करेंगे। उक्‍त बातें मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने मंगलवार को गोमतीनगर विस्‍तार के सेक्‍टर सात स्थित  इकाना इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के नए नामकरण का उद्घाटन करने के बाद अपने संबोधन में कही।

उद्धाटन के बाद अब इस स्टेडियम को भारत रत्‍न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के नाम से जाना जाएगा। योगी ने आज बटन दबा कर इकाना स्टेडियम के नए नामकरण के साथ ही भारत व वेस्टइंडीज के बीच खेले जाने वाले दूसरे ट्वेंटी-20 क्रिकेट मैच का भी उद्घाटन किया।

यह भी पढ़ें- अब अटल बिहारी वाजपेयी के नाम से जाना जाएगा इकाना स्‍टेडियम, भारत-वेस्‍टेंडीज की टीम पहुंची लखनऊ, देखें तस्‍वीरें

इस अवसर पर मुख्‍यमंत्री के साथ उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व डॉ. दिनेश शर्मा के साथ खेल मंत्री चेतन चौहान व पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव शुक्ला समेत अन्‍य मंत्री, नेता व अधिकारी भी मौजूद रहें। इस दौरान इकाना क्रिकेट स्टेडियम के एमडी उदय सिन्हा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को स्मृति चिन्ह प्रदान किया।

यह भी पढ़ें- अटल जी के पैतृक गांव बटेश्वर में योगी ने किया अस्थियों का विसर्जन, अब अटल चौक के नाम से जाना जाएगा हजरतगंज चौराहा

बता दें कि सोमवार को मैच से पहले ही स्टेडियम के नाम में बदलाव को लेकर घोषणा आवास विभाग ने की थी। आवास विभाग के प्रमुख सचिव नितिन रमेश गोकर्ण ने कल नामकरण संबंधी आदेश भी जारी कर दिया था, जिसके बाद आज पूरे विधि-विधान के साथ इसका उद्धाटन हुआ।

यह भी पढ़ें- रामलीला मैदान से अटल का नाम जोड़ने की तैयारी पर केजरीवाल ने कहा, इससे नहीं प्रधानमंत्री का नाम बदलने से शायद मिल जाएं वोट