उपभोक्ताओं को बड़ी राहत: पांच रुपये सस्ता होगा इन राज्यों में पेट्रोल, डीजल

नई सरकार
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। 

पेट्रोल, डीजल की बढ़ती कीमतों पर आखिरकार सरकार ने थोड़ी राहत दी है। केंद्र सरकार ने पेट्रोल, डीजल पर 1.5 रुपये एक्साइज ड्यूटी घटा दी है। इसके बाद पेट्रोल, डीजल ढाई रुपये तक सस्ता हो जाएगा। इस राहत में तेल कंपनियों का भी हाथ रहेगा और वो पेट्रोल, डीजल पर एक रुपया कम करेंगी।

आज वित्त मंत्री अरुण जेटली ने एक प्रेसवार्ता में इसका एलान किया है। अरुण जेटली ने एलान किया है कि एक्साइज ड्यूटी घटाने से इस साल सरकार पर 10,500 करोड़ रुपये का अतिरिक्त भार बढ़ेगा। इसके अलावा वित्त मंत्री का कहना है कि राज्य अगर पेट्रोल, डीजल पर वैट घटा दें तो ईंधन पर ग्राहकों को पांच रुपये तक की राहत मिल सकती है।

यह भी पढ़ें- फिर बढ़े पेट्रोल के दाम, मुंबई में 90 रुपए के करीब पहुंचा, डीजल के दाम में बदलाव नहीं

इसके बाद भाजपा शासित राज्‍यों में पेट्रोल-डीजल को सस्‍ता करने की की झड़ी लग गई है। उत्‍तर प्रदेश के अलावा गुजरात, महाराष्‍ट्र, छत्‍तीसगढ़, त्रिपुरा, मध्‍य प्रदेश, हरियाणा, असम, उत्‍तराखंड, जम्‍मू-कश्‍मीर, झारखंड और हिमाचल प्रदेश ने भी 2.50 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल-डीजल सस्‍ता किए जाने की घोषणा की। अब इन राज्‍यों में गुरुवार आधी रात से पेट्रोल और डीजल पांच रुपये प्रति लीटर सस्‍ता हो जाएगा।

वित्‍त मंत्री ने कहा कि अतंर्राष्ट्रीय बाजार में तेल की स्थिति बहुत अस्थिर है और ग्लोबल बाजार में तेल की कीमते लगातार चढ़ती जा रही हैं। इसके चलते सरकार ने घरेलू तौर पर लोगों को राहत देने के लिए ये फैसला किया है। अरुण जेटली ने कहा कि ब्रेंट क्रूड बुधवार को चार साल के उच्चतम स्तर 86 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया, अमेरिका में ब्याज दर सात साल के उच्च स्तर पर है।

इन सबका असर भारतीय बाजार में ईंधन कीमतों पर देखा जा रहा है। महंगाई दर अभी चार प्रतिशत से कम है और ऊंचे टैक्स कलेक्शन से राजकोषीय घाटे के मोर्चे पर संतोषजनक स्थिति देखी जा रही है। हालांकि ग्लोबल अस्थिरता पर सरकार नजरें रखी है।

यह भी पढ़ें- पेट्रोल 78.68 रुपये तो डीजल पहुंचा 70 के पार, आम आदमी का बिगड़ा बजट

एक दिन के ठहराव के बाद चार अक्टूबर को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में एक बार फिर बढ़ोतरी हुई है। देश की आर्थिक राजधानी कही जानेवाली मुंबई में पेट्रोल की कीमत पहले ही 91 रुपये से उपर चल रही है और डीजल भी 80 के पार जा चुका है। बता दें कि मुंबई में 91.34 रुपये प्रति लीटर और डीजल 80.10 रुपये प्रति लीटर की दर पर बाजार में उपलब्ध है।

यह भी पढ़ें- अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंची पेट्रोल-डीजल की कीमतें, जानें इन शहरों के दाम