भाजपा के डर से सपा कांग्रेस की गोद मे जा बैठी: मोदी

PM Narendra modi

आरयू वेब टीम।

पीएम नरेंद्र मोदी ने आज मऊ में चुनावी रैली के दौरान विरोधियों पर जमकर निशाना साधा। उन्‍होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि आज पूरी दुनिया में हिन्‍दुस्‍तान की जय-जयकार हो रही है। इसकी वजह हमारी जनता है। उन्‍होंने कहा कि चुनाव के करीब आते ही सपा डर गई।

उसे लगा कि यूपी में कहीं बीजेपी की सरकार न बन जाए, इसलिए वे कांग्रेस की गोद में जाकर बैठ गए। प्रियंका गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि यह बात प्रियंका भी जानती थी कि कांग्रेस का कुछ नहीं हो सकता इसलिए तो वह भी चुनाव प्रचार के लिए देर से उतरीं।

सपा-कांग्रेस के गंठबंधन पर हमला करते हुए कहा कि इन्‍हें लगा कि गंठबंधन करके ये दो तिहाई बहुमत पा लेंगे, लेकिन पहले चरण में गंठबंधन की हवा निकल गई। यहां तक कि खुद इनके प्रचारकों ने प्रचार करने से मना कर दिया। दूसरे और तीसरे दौर में सपा को अपने ही क्षेत्र में हार नजर आ गई।

नरेंद्र मोदी ने कहा सपा-कांग्रेस और बसपा को तीसरे दौर में यकीन हो गया कि वह नहीं जीत पाएंगे तो वे नई तरकीब लाए कि हम हारे तो हारे किसी को पूर्ण बहुमत न मिले। मैं उनसे कहना चाहता हूं कि आप भाजपा को हराने के लिए जो करना है करें, लेकिन यूपी की जनता को परेशान मत कीजिए।

आप इस बात को अच्‍छी तरह से जान लें कि लोकसभा चुनाव में जनता ने जिस तरह से भाजपा को जिताया था वैसे ही इस बार के विधानसभा चुनाव में भी होगा।

मोदी नहीं हिन्‍दुस्‍तानी जनता है भारत की जयकार का कारण 

उन्‍होंने कहा दुनिया में भारत का डंका बज रहा है। क्या कारण है…. मोदी नहीं… ये जयकार हिन्दुस्तान की जनता के कारण है, क्योंकि 30 साल बाद आपने बहुमत की सरकार बनाई है। पीएम मोदी ने कहा कि आज जब मोदी बड़े-बड़े नेताओं से हाथ मिलाते है, तो वे आपको देखते हैं, सवा सौ करोड़ जनता को देखते हैं।

क्‍या आप चाहते हैं कि यूपी की भी पूरे देश में जय-जयकार हो, तो आप प्रदेश में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाइए। यूपी को पिछड़ा रखने के लिए सपा, बसपा और कांग्रेस को सजा देना जरूरी है।

आज जब मैं दिल्ली से निकला तो मुझे पता चला कि लोग मतदान में काफी उत्साह से भाग ले रहे हैं। अबतक सभी चरण शांतिपूर्ण रहा इसके लिए मैं प्रदेश की जनता का अभिनंदन करता हूं।

पहले ही दौर से भाजपा को साथी दलों का भरपूर जनसमर्थन दिख रहा है। इस उत्‍साह को देखते हुए सबने मान लिया है कि प्रदेश में भाजपा और उसके साथी दलों की सरकार बन जाएगी।