आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। मंगलवार को भारत और वेस्टेंडीज के बीच खेले जाने वाले इंटरनेशनल क्रिकेट मैच से ठीक एक दिन पहले योगी सरकार ने इकाना स्टेडियम का नाम बदल दिया है। गोमतीनगर विस्तार के सेक्टर सात स्थित इकाना स्टेडियम को अब “भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम” के नाम से जाना जाएगा।
आवास विभाग द्वारा भेजे गए इस प्रस्ताव को राज्यपाल राम नाईक ने मंजूर कर दिया है। ये जानकारी प्रमुख सचिव आवास एवं शहरी नियोजन नितिन रमेश गोकर्ण ने दी है। आज दोपहर दोनों टीमों के खिलाडिय़ों के लखनऊ पहुंचने के बाद इसकी घोषणा की गयी है।
प्रमुख सचिव आवास ने आज कहा कि ये बदलाव एलडीए, इकाना स्पोस्ट्रसिटि प्राइवेट लिमिटेड और जीएस कंस्ट्रक्शन एवं डेवलेपमेंट इण्स्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड के बीच हुए एग्रीमेंट में दी गयी व्यस्था के चलते ये फैसला हो सका है।
उल्लेखनीय है कि सूबे की पिछली अखिलेश सरकार में बनकर तैयार हुए इस स्टेडियम में पहला इंटरनेशल मैच इंडिया और वेस्टेंडीज की टीम के बीच मंगलवार को खेला जाएगा।
इंडियन क्रिकेट टीम देना चाहेगी दिवाली का तोहफा
भारत और वेस्टइंडीज के बीच कल होने वाले ट्वेंटी-20 मैच में भारतीय टीम वेस्टइंडीज को शिकस्त देकर देश को दिवाली का तोहफा देने का पूरा प्रयास करेगी।
ट्वेंटी-20 क्रिकेट की विश्व चैंपियन वेस्टइंडीज को कोलकाता में शिकस्त देने वाली भारतीय टीम का प्रयास लखनऊ में लोगों को दीपावली पर बड़ा तोहफा देने का होगा। दूसरी ओर करीब 24 साल बाद लखनऊ में कोई अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला होने के चलते करीब 50 हजार दर्शकों की भीड़ उमड़ने की उम्मीद है। दूसरी ओर दोनों टीमों के खिलाड़ी आज दोपहर लखनऊ पहुंच चुके हैं। जिन्हें देखने की खासी भीड़ उमड़ी। इस दौरान मेयर संयुक्ता भाटिया सहित अन्य लोगों ने खिलाडिय़ों का स्वागत भी किया।
कुछ इस प्रकार हैं टीमें-
भारतीय टीम- रोहित शर्मा (उपकप्तान), शिखर धवन, लोकेश, राहुल, मनीष पांडे, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, क्रूणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और खलील अहमद।
वेस्टइंडीज: कार्लोस ब्राथवेट (कप्तान), फाबियान एलन, डारेन ब्रावो, शिमरोन हेटमायर, इविन लुइस, ओबेड मैक्कोय, एशले नर्स, कीमो पॉल, खैरी पिएरे, किरॉन पोलार्ड, रोवमैन पावेल, दिनेश रामदीन (विकेटकीपर), शेरफेन रथरफोर्ड और ओशाने थॉमस।