सीवान: कोहरे के चलते ट्रेन की चपेट में आने से महिलाओं समेत चार की मौत, जान बचाने को पुल से कूद सात लोग

ट्रेन से हादसा
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। 

बिहार के सीवान जिले में शुक्रवार की तड़के एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां कचहरी स्टेशन के बगल में दहा नदी रेल पुल पर कोहरे के चलते ट्रेन की चपेट में आने से तीन महिलाओं समेत चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी, जबकि दो साल का मासूम गंभीर रूप से घायल हो गया।

हादसे के समय पुल पर 12 लोग मौजूद थे, गनीमत रही कि समय रहते सात लोगों ने पु‍ल से कूदकर अपनी जान बचा ली। हालांकि पुल से कूदने के चलते वह लोग भी घायल हुए हैं। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्‍टमॉर्टम के लिए भिजवाने के साथ ही गंभीर स्थिति में मासूम को अस्‍पताल में भर्ती कराया है।

यह भी पढ़ें- चित्रकूट में पटरी से उतरी ट्रेन की 13 बोगी, तीन की मौत कई घायल, पांच लाख मुआवजे का ऐलान

हादसे में जान गंवानों वाले सभी लोग गोपालगंज के रहने वाले थे। मृतकों में गोपालगंज जिले के कुचायकोट की सरस्वती देवी, हंसना गांव की खुशबू, इंदरवा गांव की निशा तथा बथुआ बाजार के तकिया गांव के मोहम्मद असलम शामिल हैं। वहीं घायल मासूम का नाम शमशेर ऊर्फ मुन्‍ना है।

बताया जा रहा है कि हादसे का शिकार हुए लोग गुरुवार को यूनानी कॉलेज के सामने स्थित तकिया में इबादत करने आये थे। शुक्रवार की भोर में आजान के बाद सभी ट्रेन पकड़ने के लिए रेल लाइन व पुल के सहारे कचहरी स्टेशन जा रहे थे।

यह भी पढ़ें- राजधानी में ट्रेन हादसा कराने की बड़ी साजिश नाकाम, देखें वीडियो

सभी रेल पुल पर ही थे कि तभी सीवान जंक्शन से 55075 अप सवारी गाड़ी आ गयी। हादसे में बचे लोगों ने स्‍थानीय मीडिया को बताया कि कोहरे के चलते ट्रेन के बिल्‍कुल पास आने पर उन लोगों को इसका पता चल सका। जिसके बाद सात लोग बिना समय गंवाएं पुल से कूद गए। जबकि चार लोग ऐसा नहीं कर सकें जिनकी मौत हो गयी। दूसरी ओर घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची बचाव और राहत की टीम ने घायलों को एम्‍बुलेंस की सहायता से अस्‍पताल पहुंचाया।

यह भी पढ़ें- जाने प्रेमिका को इम्प्रेस करने के चक्कर में युवक की सेल्फी कैसे बनी मौत की सेल्फी

हादसे की जानकारी होने पर जिलाधिकारी महेंद्र कुमार, पुलिस अधीक्षक नवीनचंद्र झा, सिविल एसडीओ अमन समीर, एएसपी कार्तिकेय शर्मा समेत उनकी टीम ने घटनास्‍थल के साथ ही अस्‍पताल पहुंचकर घायलों का हाल और हादसे के बारे में जानकारी ली। वहीं गंभीर रूप से घायल दो वर्षीय मासूम को इलाज के लिए पीएमसीएच भेजा गया। पुलिस व प्रशासन की टीम हादसे के बारे में जांच कर रही है। वहीं हादसे की जानकारी पाकर पोस्‍टमॉर्टम हाउस पहुचें मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।