आरयू वेब टीम।
राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में आज दिल दहलाने वाला एक हादसा हो गया। सूरवाल थाना क्षेत्र में यात्रियों से भरी एक प्राइवेट बस के नदी में गिर जाने के चलते 32 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई अन्य घायल है। मृतकों में मासूम बच्चों के अलावा माहिलाएं भी शामिल हैं।
शुरूआती जांच में सामने आया है कि हादसे वक्त बस का नाबालिग कंडक्टर उसे चला रहा था। तभी पुल पर बस के अनियंत्रित होने के चलते हादसा हो गया। हादसे को लेकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोशल मीडिया के जरिए अफसोस जाहिर किया है।
Shocked by news of bus accident in Sawai Madhopur (Rajasthan). State authorities taking all steps to help affected passengers. Condolences to bereaved families #PresidentKovind
— President of India (@rashtrapatibhvn) December 23, 2017
एसपी मामन सिंह ने मीडिया को बताया कि चालक ने बस से नियंत्रण खो दिया था। जिसके चलते तेज रफ्तार अनियंत्रित बस रेलिंग तोड़ते हुए करीब सौ फीट की ऊंचाई से बनास नदी में जा गिरी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की सहायता से लोगों को नदी से निकालने का काम शुरू किया।
Anguished by the bus accident in Rajasthan's Sawai Madhopur district. My thoughts are with the families of the deceased. State Government is closely monitoring the situation, including rescue operations and providing all possible assistance to those affected: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) December 23, 2017
यह भी पढ़ें- यात्रियों से भरी बस सतलुज के किनारे खाई में गिरी, 28 शव बरामद
एसपी के अनुसार दोपहर तक 32 लोगों की मौत हो चुकी थी, जबकि करीब दर्जन भर यात्रियों को उपचार के लिए सवाई माधोपुर अस्पताल भिजवाया गया। वहीं कुछ यात्रियों का इलाज अन्य अस्पतालों में भी चल रहा है। साथ ही हादसे में जान गंवाने वाले दस लोगों का शव उनके परिजन को सुपुर्द किया जा चुका है। वहीं अज्ञात लोगों की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। जान गंवाने वालों में दस महिलाओं समेत चार बच्चे भी शामिल बताए जा रहे हैं।
सवाई माधोपुर की दुर्घटना बहुत दुखद है| मेरी संवेदनाएं मृतकों के परिवारों के साथ है| राज्य सरकार से अपील है घायलों को तत्काल हर तरह की मदद पहुंचाएं| राजस्थान कांग्रेस पार्टी से मेरा आग्रह है कि बचाव और राहत कार्य में हर संभव मदद करें|
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 23, 2017
हादसे के समय बस सवाई माधोपुर से सूरवाल होते हुए लालसोट जा रही थी। मृतकों में सवाई माधोपुर के निवासियों के अलावा मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के भी रहने वाले शामिल हैं, जो यहां किसी धार्मिक स्थल पर जा रहे थे।
यह भी पढ़ें- दर्दनाक: अमरनाथ यात्रियों से भरी बस खाई में गिरी, 16 की मौत, 19 घायल