संदिग्‍ध हाल में गोली लगने से जिला पंचायत सदस्य का बेटा अस्‍पताल में भर्ती, जांच में जुटी पुलिस

जिला पंचायत सदस्य का बेटा
मौके पर जांच करती पुलिस।

आरयू संवाददाता, पीजीआइ। पीजीआइ कोतवाली क्षेत्र के रथींद्रनगर में शुक्रवार को कांग्रेस के जिला पंचायत सदस्‍य के बेटे को गोली लगने से सनसनी फैल गयी। घर के पास ही संदिग्‍ध हाल में बेटे को गोली लगने के बाद परिजनों ने ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया है। वहीं सूचना पाकर मौके पर पीजीआइ पुलिस के साथ पहुंची एसीपी कैंट ने छानबीन कर लोगों से पूछताछ की। शुरूआती जांच के आधार पर पुलिस मामले को संदिग्‍ध मान रही है।

बताया जा रहा है कि रायबरेली के खीरो से जिला पंचायत सदस्य राकेश अवस्‍थी परिवार के रथींद्रानगर में रहते हैं। परिजनों के अनुसार आज दोपहर करीब डेढ़ बजे उनका 23 वर्षीय बेटा शिवम अवस्थी घर से कुछ दूर खड़ी कार देखने गया था, इस दौरान पीछे से बाइकसवार बदमाशों ने उसे गोली मारने के साथ मौके से फरार हो गए। गोली से घायल शिवम चिल्‍लाते हुए घर पहुंचा तो परिजनों के होश उड़ गए आनन-फानन में परिवारवालों ने उसे पास के एक प्राइवेट अस्‍पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद युवक को ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। जहां उसका उपचार किया जा रहा है। प्रत्‍यक्षदर्शियों के मुताबिक शिवम को गोली पीठ पर लगी थी जो कंधे के पास से पार हो गयी है।

शिवम के बड़े भाई शुभम ने मीडिया को बताया कि पिता राकेश अवस्थी किसी काम से बाहर गए थे, हम भी कपड़ा पहनकर तैयार हो रहे थे इस दौरान शिवम घर से कुछ दूर खड़ी कार लेने गया था जहां उसे गोली मार दी गई।

यह भी पढ़ें- UP: पत्‍नी को गोली मारने के बाद सड़क किनारे ही गला रेतकर ले ली जान, लोग बनाते रहें Video

शुभम ने आरोप लगाते हुए कहा है कि हमें आशंका है कि गोली मारने की घटना के पीछे रायबरेली के दिनेश प्रताप सिंह का हाथ है। इससे पहले भी 14 मई 2019 को टोल पर पापा को (जिला पंचायत राकेश अवस्थी) अधमरा कर फेक दिया गया। जिसके बाद राकेश अवस्थी की तहरीर पर हरचंदपुर थाने में एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष अवधेश सिंह, उनके भाई गणेश सिंह समेत छह नामजद और छह-सात अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।

यह भी पढ़ें- वाराणसी: कैंटोमेंट के जेएचवी मॉल में युवती के विवाद में युवकों ने चार को मारी गोली, दो की मौत

वहीं परिजनों की कहानी से अलग घटनास्‍थल पर जांच करने पहुंची एसपी कैंट डॉ. बीनू का कहना था कि परिजनों द्वारा बताए गए घटनास्‍थल पर न तो किसी ने गोली मारते हुए देखा है और न ही किसी ने गोली चलने की आवाज सुनी है। पुलिस विभिन्‍न बिन्‍दुओं पर जांच करने के साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है।