बोले अखिलेश यादव, अपने दो मंत्रियों की कोरोना से मौत के बाद भी राजनीत में उलझी है योगी सरकार, जांच-इलाज का हाल खराब

सपा सुप्रीमो

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच शुक्रवार को यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर हमला बोला है। अखिलेश ने कहा है कि अपने दो मंत्रियों की कोरोना से मौत होने के बाद भी योगी सरकार अब तक राजनीत में ही उलझी है, जबकि उत्‍तर प्रदेश में कोरोना की जांच व इलाज का हाल भी बहुत खराब है।

सपा अध्‍यक्ष ने आज हमला जारी रखते हुए कहा कि जनता का काम-व्यापार, नौकरी, रोजगार सब निम्न स्तर पर है, अगर कुछ उच्चतम स्तर पर है तो वह है अपराध और सरकार की विपक्ष के प्रति बदले की भावना से की जा रही कार्रवाई।

सपा मुख्यालय पर आज अपनी पार्टी के प्रमुख नेताओं और विधायकों से मुलाकात कर अखिलेश ने कानून-व्‍यवस्‍था बाढ़, कोरोना व बेरोजगारी समेंत अन्‍य मुद्दों पर अखिलेश ने चर्चा भी की। अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी में कोरोना महामारी और कानून-व्यवस्था की स्थिति पर विपक्ष ही नहीं खुद सत्तारूढ़ दल भाजपा के सांसद ओर विधायक शासन-प्रशासन पर आरोप लगा रहे हैं।

अखिलेश ने अपनी पार्टी के नेताओं से कहा कि यूपी में सरकारी सेवाओं में आरक्षण खत्म है। अब दलित और पिछड़े वर्ग के युवकों को सड़क पर उतर कर साइकिल चलाने को कमर कस लेनी चाहिए।

यह भी पढ़ें- योगी सरकार की कैबिनेट मंत्री कमल रानी वरुण कि कोरोना से PGI में मौत

वहीं यूपी के पूर्व सीएम से वार्ता के दौराना सपा विधायकों व अन्‍य नेताओं ने कहा कि कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या में लगातार वृद्धि चिंताजनक है। इलाज और अस्पतालों की दशा खराब है। भाजपा सरकार गंभीर नहीं है। इस दौरान सपा नेताओं ने योगी सरकार पर बदले की भावना से भी काम करने का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार विपक्ष के प्रति बदले की भावना से काम कर रही। सपा के कद्दावर नेता एवं सांसद मोहम्मद आजम खां को झूठे मुकदमों में फंसाया जा रहा है। उनके साथ ज्यादती हो रही है।

यह भी पढ़ें- योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री व पूर्व क्रिकेटर चेतन चौहान की अस्‍पताल में मौत, कोरोना संक्रमित पाए जाने पर किया गया था भर्ती

अखिलेश यादव से मुलाकात करने वालों में नरेश उत्तम पटेल, मनोज पाण्डेय, आनन्द भदौरिया, नरेन्द्र वर्मा, एसआरएस यादव, शैलेन्द्र यादव ललई, अमिताभ बाजपेई, रफीक अंसारी, सुनील सिंह साजन, राकेश प्रताप सिंह, रामवृक्ष यादव, रामसुंदर दास निषाद, महबूब अली, नवाब महमूद इकबाल, नवाब जान, नसीम अहमद, मनोज पारस, डॉ. राजपाल कश्यप, अरविन्द सिंह, उदयवीर सिंह, संजय लाठर, संतोष यादव ‘सनी‘, फहीम, प्रभु नारायण यादव, मोहम्मद तसलीम, अम्बरीष पुष्कर, आशुतोष पाण्डेय, संग्राम यादव समेंत सपा के अन्‍य नेता मौजूद रहें।

यह भी पढ़ें- अखिलेश ने कहा, ‘शान-ए-अवध’ “सस्‍ते में बेच सरकारी आमदनी के साथ किया गया धोखा, डिप्‍टी CM व BJP के विधायक भी उठा चुकें हैं सवाल”