दुकान बंदकर घर जा रहे व्‍यापारी से कारसवार बदमाशों ने फिल्‍मी स्‍टाइल में लूटे नौ लाख के गहने, फायरिंग करते हुए भागे महिला समेत चारों लुटेरे

फिल्‍मी स्‍टाइल में
दिलीप कुमार कन्‍नौजिया।

आरयू संवाददाता, 

पीजीआइ। मंगलवार को लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के होने वाले मतदान के लिए एक ओर जहां यूपी पुलिस मुस्‍तैदी का दंभ भर रही थी। वहीं दूसरी तरफ राजधानी लखनऊ की पीजीआइ कोतवाली क्षेत्र में सोमवार की रात दुकान बंदकर स्कूटी से घर लौट रहे व्‍यापारी से इंडिगो कारसवार बदमाशों ने करीब नौ लाख रुपए के सोने व चांदी के गहने लूटकर पुलिस की सक्रियता की सच्‍चाई सामने ला दी है।

फिल्‍मी स्‍टाइल में स्‍कूटी को टक्‍कर मारने के बाद असलहे से आतंकित और आंखे में मिर्च स्‍प्रे कर व्‍यापारी को लूटने के बाद घिरने पर फायरिंग करते हुए बदमाशों के फरार होने की घटना की जानकारी लगने पर पुलिस महकमें में  हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस व्‍यापारी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लुटेरों का पता लगाने का दावा कर रही है। राजधानी पुलिस को चुनौती देने वाली इस घटना को अंजाम देने वाले चार बदमाशों में एक महिला भी शामिल थी।

मिली जानकारी के अनुसार पीजीआइ के वृन्‍दावन कालोनी के सेक्‍टर सात निवासी दिलीप कुमार कन्‍नौजिया की  नीलमथा बाजार में नैना ज्‍वेलर्स के नाम से आभूषणों की दुकान है। दुकान बंद करने के बाद आज रात पौने आठ बजे दिलीप अभूषणों से भरा बैग कंधे पर टांगने के बाद अपनी स्‍कूटी (संख्‍या यूपी 32 एफबी 3498) से घर लौट रहे थे। तभी शहीद पथ से वृन्‍दावन कॉलोनी के लिए सर्विस लेन पर स्‍कूटी के उतरते ही पहले से ही घात लगाए कारसवार बदमाशों ने उनकी स्‍कूटी को टक्‍कर मार दी।

यह भी पढ़ें- UP: दागदार हुई खाकी, दो दरोगाओं ने साथियों के साथ व्‍यापारी के यहां डाला एक करोड़ 85 लाख का डाका, चार गिरफ्तार
फिल्‍मी स्‍टाइल में
लूट के बाद मौके पर जुटे लोग व जांच करने पहुंची पुलिस।

दिलीप ने बताया कि कार की टक्‍कर लगते ही वो जमीन पर गिर पड़े तो लुटेरे उनपर असलहा तानने के साथ ही गोली मारने की घमकी देते हुए बैग छीनने की कोशिश करने लगे, तभी दूसरे बदमाश ने उनकी आंख में मिर्च पाउडर का स्‍प्रे कर दिया, जिसके बाद उन्‍हें दिखाई देना बंद हो गया और बदमाश बैग छीनकर भागने लगे, तो उनके शोर मचाने पर कुछ लोगों को जुटता देख बदमाश फायरिंग करते हुए बैग लेकर भाग निकले।

इस दौरान बदमाशों ने उनके हाथ पर कार का पहिया भी चढ़ा दिया। दिलीप के अनुसार घटना को अंजाम देने आए चार बदमाशों में एक महिला भी शामिल थी। वहीं लुटेरों के भागने पर दिलीप ने घटना की जानकारी पुलिस के साथ अपनी पत्‍नी ममता को दी। दिलीप के अनुसार बदमाशों द्वारा आभूषण के बैग में दो सौ ग्राम सोने और छह किलों चांदी के गहने व अन्‍य सामान थे। लूटे गए गहनों की कीमत करीब नौ लाख रुपए बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें- आलमबाग में कपड़ा व्‍यापारी की गोली मारकर हत्‍या, पैदल ही भागे बदमाश

दूसरी ओर लूट की जानकारी के कुछ ही देर बाद पीजीआइ पुलिस के अलावा एसपी नार्थ प्रभारी पूर्णेंदु सिंह, सीओ कैंट तनु उपाध्‍याय व क्राइम ब्रांच की टीम ने मौके पर पहुंचकर मुआयना करने के साथ ही व्‍यापारी से घटनाक्रम और बदमाशों के बारे में जानकारी जुटाने के साथ ही घटनास्‍थल के आसपास व बदमाशों के आने व जाने के संभावित रास्‍तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही थी।

एसपी नार्थ ने बताया कि व्‍यापारी की तहरीर के आधार पर पीजीआइ कोतवाली में मुकदमा लिखवाने के साथ ही बदमाशों का पुलिस पता लगा रही है।

यह भी पढ़ें- आभूषण व्‍यापारी के यहां वृद्ध दंपत्ति को बंधक बनाकर डाका, दो लाख कैश समेत लाखों रुपए के गहने ले गए बदमाश