आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। राजधानी लखनऊ में एक बार फिर बदमाशों ने पुलिस को खुली चुनौती दी है। बुधवार की रात आलमबाग के चंदरनगर में दुकान के बाहर ही कपड़ा व्यापारी की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने के बाद हत्यारे पैदल ही भाग निकले।
व्यापारी के हत्या की जानकारी लगते ही पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। घटनास्थल पर जांच के लिए एडीजी राजीव कृष्ण, आइजी एसके भगत, एसएसपी कलानिधि नैथानी, एएसपी सर्वेश्र कुमार मिश्रा समेत पुलिस के अन्य अधिकारियों ने पहुंचकर जांच की।
पुलिस घटना को पैसे के लेनदेन समेत अन्य विवाद से जोड़कर तफ्तीश कर रही है। परिजनों से पूछताछ के बाद पुलिस अब तीन आरोपितों की तलाश में भी जुटी है। हालांकि देर रात तक परिजनों ने किसी के खिलाफ तहरीर नहीं दी थी।
यह भी पढ़ें- करन ने ही 22 लाख की लालच में रची थी खुद पर हमले की साजिश, नौसिखिया शूटर ने ऐसे कर दी हत्या
बताया जा रहा है कि चंदरनगर निवासी अमनप्रीत सिंह (30) की क्षेत्र में ही रेडीमेड कपड़ों की दुकान है। बुधवार की रात करीब साढ़े दस बजे दुकान बंद करने के बाद अमनप्रीत घर जाने के लिए अपनी बुलेट को स्टॉर्ट ही करने वाला था कि तभी घात लगाकर वहां पहुंचे बदमाशों ने उसके ऊपर गोलियां चला दी।
वहीं गोली चलने की आवाज सुनते ही लोग दहशत में आ गए। इलाकाई लोगों ने मरणासन्न अवस्था में अमनप्रीत को ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया। जहां कुछ ही मिनटों बाद उसकी सांसें थम गयी। अमनप्रीत को बदमाशों ने सधे हुए अंदाज में गोली कनपटी पर मारी थी, जो दूसरी ओर से पार हो गयी थी। घटना की जानकारी पर ट्रॉमा सेंटर में तमाम व्यापारी जुटे थे। इस दौरान अस्पताल पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।
यह भी पढ़ें- अय्याशी में बाधक बनने पर होटल में गोली मारकर हुई थी रिसेप्शनिस्ट की हत्या, तौलिए से खुला राज, दो युवतियों सहित छह गिरफ्तार
एएसपी पूर्वी सर्वेश मिश्रा ने बताया कि अमनप्रीत कपड़े का व्यापार करने के साथ ही ब्याज पर पैसा देने का भी काम करता था। इसके अलावा वो अवैध रूप से शराब मंगाने के आरोप में जेल भी जा चुका था। घरवालों व दुकान के कर्मचारी ने तीन लोगों पर मौखिक रूप से हत्या का आरोप लगाया है, जिनकी तलाश के लिए टीमें रवाना हो चुकी है।